दिव्यांग युवक को प्रताड़ित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा था। घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले की थी। दरअसल साल 2018 में यहां बीजेपी के नेता मोहम्मद मियां पर शारीरिक रूप से विकलांग एक युवक पर अत्याचार करने का आरोप लगा था। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि मोहम्मद मियां एक विकलांग युवक के मुंह में जबरन डंडा घुसाने की कोशिश कर रहे थे।
उस वक्त कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जिस युवक को भाजपा नेता ने प्रताड़ित किया था वो युवक बार-बार अखिलेश यादव को वोट देने की बात कह रहा था। इसी बात से नाराज होकर मोहम्मद मियां ने युवक की पहले पिटाई की थी। इसके बाद उसके मुंह में डंडा डालने की कोशिश की थी। जो वीडियो सामने आया था उसमें नजर आ रहा था कि बीच सड़क इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
[ie_dailtioymon id=x8003f5]
वीडियो वायरल होने के बाद मोहम्मद मियां की सफाई भी सामने आई थी। मोहम्मद मियां ने उस वक्त इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि ‘मैं बस यह प्रयास कर रहा था कि मनोज वह स्थान छोड़ दे। मैंने मनोज के मुंह में डंडा नहीं डाला था।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि इस शख्स ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली भी दी थी।
मोहम्मद मियां ने कहा था कि मनोज गुज्जर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा था और उन्होंने बस उसे समझाया था। मियां ने यह भी आरोप लगाया था कि मनोज ने शराब पी रखी थी।
[ie_dailtioymon id=x7zz3s9]
दिव्यांग युवक को प्रताड़ित करने के मामले में हंगामा मचने के बाद संभल के सीओ सुदेश कुमार ने उस वक्त बताया था कि मोहम्मद मियां के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

