Bareilly Woman Murder: यूपी के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने अपनी बीवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कथित तौर पर आरोपी ने अपनी बीवी की प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई बार वार किया जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने दूसरी बिरादरी की युवती से की थी शादी
जानकारी अनुसार घटना बहेड़ी क्षेत्र के टांडा मोहल्ले की है, जहां शाहिद उर्फ भूरा नाम के शख्स ने अपनी बीवी की हत्या कर दी। भूरा ने दो साल पहले दूसरी बिरादरी की युवती से अपनी परिवार की रजामंदी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। शादी के कुछ महीनों बाद तक सब कुछ ठीक था। हालांकि, बाद में दोनों में लड़ाई-झगड़ा होना शुरू हो गया, जिसका अंजाम खौफनाक हुआ।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम शौहर-बीवी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। ऐसे में गुस्से में शाहिद ने सब्जी काटने वाली चाकू उठाई और बीवी को गोदना शुरू कर दिया। उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी कई बार चाकू से वार किया। इस घटना में मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, आरोपी ने युवती के परिजनों को सूचना दी कि उनकी बेटी को सब्जी काटते वक्त चाकू लग गई है। उसने बीवी को अस्पताल लेकर जाने की भी कोशिश की।
मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों का कहना है कि दहेज को लेकर शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वो हमारी बेटी को सिगरेट से जलाता था, निर्वस्त्र कर उसे करंट लगाया था। उसने हमारी बेटी को बहुत प्रताड़ित किया है। वो अक्सर उसे मारता था और आखिरकार उसने उसकी जान ही ले ली। हम चाहते हैं कि उसे अब कड़ी सजा मिले।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर, मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने आरोपी पति शाहिद को अरेस्ट कर लिया है। मामले की जांच जारी है। घटना के संबंध में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति बेहतर स्पष्ट हो पाएगी।