उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। इस बीच अपराधियों ने अमेठी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। यहां बदमाशों ने एक आर्मी जवान की गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बदमाशों ने ना सिर्फ आर्मी जवान की प्रेग्नेंट पत्नी की पिटाई की है बल्कि उनके पिता की धारदार हथियार से काट कर हत्या भी कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह मामला अमेठी के संग्रामपुर इलाके का है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य प्रकाश आर्मी में कार्यरत हैं और जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं। मंगलवार की देर शाम सूर्य प्रकाश के 55 साल के पिता राजेंद्र मिश्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। जबकि उनकी बहू की पिटाई की गई है।

यह घटना Thengaha Shukulpur गांव की है। आर्मी जवान के पिता की हत्या और उनकी पत्नी की पिटाई का आरोप अशोक शुक्ला नाम के एक बदमाश और उसके गुर्गों पर लगा है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कहा कि मृतक राजेंद्र मिश्रा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। आपको बता दें कि सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घायल पत्रकार ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पत्रकार को सरेआम गोली मारे जाने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में बदमाश पत्रकार की पिटाई करते और फिर उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारते हुए नजर आए थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मृतक परिवार के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।