UPSC 2018 में सफलता प्राप्त कर IPS अधिकारी बनने वालीं पूजा यादव की कहानी किसी को भी प्रेरणा दे सकती है। पूजा यादव ने घर के हालात खराब होने के बाद भी हार नहीं मानी। पूजा ने हरियाणा से शुरुआत पढ़ाई करने के बाद एमटेक किया और कनाडा में नौकरी करने चली गईं। यहां पूजा की अच्छी तनख्वा थी और उनका पैकेज भी लाखों में था, लेकिन उन्हें देश से दूर होने की कमी बहुत खलती थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

पूजा को ये मलाल रहता था कि वह अपने देश के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं। इसलिए उन्होंने UPSC एग्जाम देने का निर्णय किया और पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी उनका हौसला नहीं डिगा और अपनी मेहनत में लगी रही। पूजा ने अपने दूसरे प्रयास में रणनीति में बदलाव किया और दोबारा एग्जाम दिया। इस एग्जाम में न सिर्फ उन्हें सफलता प्राप्त हुई बल्कि अपनी मेहनत की बदौलत वह IPS बनने में भी सफल हो गईं।

UPSC की पढ़ाई में धीरे-धीरें मन लगाएं: पूजा को गुजरात कैडर मिला और अभी वह ASP के पद पर तैनात हैं। अपने काम से पूजा यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी काफी खुश कर दिया है। वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी संदेश देती हैं। पूजा का कहना है, ‘यूपीएससी परीक्षा की तैयारी एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हो सकती है। आप कई बार निराश महसूस कर सकते हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसमें पूरी तरह न शामिल होकर धीरे-धीरे मन लगाएं। दिमाग को तरोताज़ा रखना भी बहुत जरूरी है।’

पूजा यादव ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के बाद 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज से शादी कर ली। अब दोनों देश के विकास में अहम योग्दान दे रहे हैं। पूजा के पति विकल्प का केरल कैडर है और हाल ही में उन्होंने अपना कैडर बदलने का अनुरोध किया था। पूजा यादव कहती हैं, ‘कई बार परिस्थितियां विपरीत होने के बाद लोग हौसला हार जाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि मेहनत कभी खाली नहीं जाती।’