Sep 01, 2025

प्याज खाने से गट हेल्थ में कैसे होता है सुधार, जानिए

Shahina Noor

प्याज कैसे गट हेल्थ में करती है सुधार

फाइबर से भरपूर प्याज गट मूवमेंट को सुगम बनाती और गट हेल्थ में सुधार करती है।

प्रोबायोटिक्स का है बेहतरीन स्रोत

प्याज प्रीबायोटिक का बेहतरीन स्त्रोत है जो आंत में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है।

पाचन में करती है सुधार

प्याज पाचन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ाकर पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है।

सूजन करती है कंट्रोल

प्याज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो गट की सूजन को कंट्रोल करते हैं।

एसिडिटी रहती है कंट्रोल

प्याज गट के एसिडिक वातावरण को संतुलित करती है और एसिडिटी का इलाज करती है।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

प्याज के एंटीऑक्सीडेंट गुण गट हेल्थ में सुधार करते हैं।

गट रहती है हाइड्रेट

प्याज में पानी की मात्रा अधिक होती है जो गट को हाइड्रेट रखती है।

गैस्ट्रिक अल्सर से होता है बचाव

प्याज में क्वेरसेटिन गैस्ट्रिक अल्सर को रोकने में मदद करता है।

बैक्टीरिया होते हैं कंट्रोल

प्याज के प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल गुण हानिकारक बैक्टीरिया को कम करते हैं।

किन लोगों को नहीं करनी चाहिए इंटरमिटेंट फास्टिंग?