Sep 01, 2025

दिमागी खेल: 21 के पैटर्न में छुपे हैं उल्टे 12 और 15, देखें आपकी नजर कितनी है तेज

Archana Keshri

क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि आप सेकेंडों में किसी गलती को पकड़ लें? अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) आपके लिए है।

इस पजल में आपको ढेर सारे 21 के बीच छिपे हुए उल्टे 12 और 15 को ढूंढना है। लेकिन ट्विस्ट ये है कि आपके पास सिर्फ 9 सेकंड का वक्त होगा।

ऑप्टिकल इल्यूजन क्या है?

ऑप्टिकल इल्यूजन दरअसल एक ऐसा विजुअल ट्रिक होता है जिसमें दिमाग और आंखें असल चीज से अलग कुछ देखने लगते हैं।

हमारी आंखों के सामने पैटर्न या चित्र तो सामान्य होते हैं, लेकिन दिमाग उन्हें अलग तरीके से समझने लगता है।

कभी सीधी रेखाएं टेढ़ी दिखाई देती हैं। कभी बड़ा छोटा लगने लगता है।

तो कभी कुछ अक्षर या नंबर छुप जाते हैं। यानी यह एक तरह का दिमागी खेल है जो हमारी ऑब्जर्वेशन पावर और फोकस की परीक्षा लेता है।

21 के बीच उल्टा 12 और 15

इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपकी स्क्रीन पर लगातार 21-21 लिखे हुए दिखाई देंगे। लेकिन इनके बीच बड़े ही चालाकी से उल्टे 12 और 15 को छिपा दिया गया है।

आपको करना बस इतना है कि ध्यान से देखें और 9 सेकंड में इन्हें ढूंढ निकालें। यह पहेली न सिर्फ मजेदार है बल्कि आपकी एकाग्रता और तेज नजर की क्षमता को भी बढ़ाती है।

क्यों खेलें ऐसे पजल्स?

यह फोकस बढ़ाने में मदद करते हैं। मेंटल एक्सरसाइज का काम करते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ खेलने पर फन चैलेंज बन जाते हैं।

क्या आपने ढूंढ लिया?

अगर आप 9 सेकंड में इन्हें पकड़ पाए तो आपकी नजरें वाकई बाज जैसी हैं।

सॉल्यूशन

उल्टा 12 तीसरी लाइन में दाईं ओर दूसरी जगह पर छिपा है। उल्टा 15 नौवीं लाइन में तीसरे कॉलम में मौजूद है, ठीक 21s के बीच। यानी पैटर्न को ध्यान से स्कैन करने पर ये दोनों नंबर साफ दिखाई देने लगते हैं।

मरने के बाद भी जिंदा से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं जहरीले सांप