Noida cleo county society viral video: नोएडा में एक बार फिर से महिला द्वारा सोसायटी के गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गेट खोलने में देरी होने पर महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 10 सितंबर, शनिवार को फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के क्लियो काउंटी सोसायटी (Cleo County Society) से सामने आई है। आरोपी महिला के बारे में बताया गया है कि वह पेशे से प्रोफेसर है। इस पूरे मामले के एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है, जिसमें दिखता है कि एक महिला सोसायटी के गार्ड पॉइंट की तरफ आती है और बात करते ही एक गार्ड को थप्पड़ जड़ देती है।

वीडियो में महिला उस गार्ड के साथ अभद्रता और मारपीट करती हुई दिखाई देती है। इस पूरे झगड़े में दूसरे गार्ड किसी भी तरह की दखल करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। करीब 42 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि वह बार-बार गार्ड का कॉलर पकड़कर बदसलूकी करती दिखती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के क्लियो काउंटी सोसायटी में हुई घटना के मामले में पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला का नाम सुजाता दास दास बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले नोएडा के जेपी सोसायटी से भी एक मामला सामने आया था। जहां भव्या रॉय नाम की महिला ने गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। इस मामले में महिला पेशे से वकील थी। इस घटना में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि, बाद उसे जमानत मिल गई थी।

सबसे पहले, नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से बदसलूकी और मारपीट की थी। इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया था और सत्ता-विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गए थे। श्रीकांत त्यागी, घटना के बाद चार दिनों तक फरार था तो वहीं यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए त्यागी के घर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद त्यागी को जेल भेज दिया गया था।