Aborting Pregnancy Without Consent: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टुंडला शहर में एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल के निदेशक को एक महिला मरीज की गर्भावस्था को उसके या परिवार की जानकारी के बिना खत्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फिरोजाबाद और उसके आसपास इस मामले को लेकर अस्पताल के खिलाफ लोगों में गुस्सा फैल गया है।
गोपी राम अस्पताल, टूंडला पर बड़ा संगीन आरोप, बिना बताए महिला मरीज का गर्भपात
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार महीने की गर्भवती चांदनी यादव को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद पिछले बुधवार को गोपी राम अस्पताल ले जाया गया था। चांदनी के परिवार ने दावा किया कि अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित चक ने उसकी जांच की और इलाज के बाद उसी दिन छुट्टी दे दी। उन्होंने दावा किया, लेकिन घर पहुंचने के कुछ घंटों बाद उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। उसके परिवार के सदस्य महिला को इसेक बाद आगरा ले गए।
आगरा में डॉक्टरों ने बताया कि महिला का गर्भपात हुआ, गर्भाशय भी क्षतिग्रस्त हो गया
टूंडला SHO ने कहा, “उसकी जांच करने के बाद, आगरा अस्पताल के डॉक्टरों ने परिवार को सूचित किया कि भ्रूण का गर्भपात हो गया था और उसका गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो गया था।” इसके बाद महिला के परिजनों ने फिरोजाबाद आकर गोपी राम अस्पताल में डॉ. चक को उसकी हालत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए खूब हंगामा किया। परिवार ने बताया कि पीड़िता चांदनी का आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजनों की शिकायत पर डॉ. चक के खिलाफ FIR, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
इसके बाद चांदनी के परिवार ने टूंडला पुलिस से संपर्क किया और डॉ. रोहित चक के खिलाफ आईपीसी की धारा 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। टूंडला सर्कल अधिकारी अनिवेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. चक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मामले की आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
SC on Abortion : ‘मैरिटल रेप’, विवाहित,अविवाहित सभी महिलाओं को मिला गर्भपात का अधिकार | Video
फिरोजाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीडी अग्रवाल ने सील करवाया अस्पताल
फिरोजाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीडी अग्रवाल ने कहा कि घटना पर ध्यान देने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने टूंडला अस्पताल को सील कर दिया। इसके पहले वहां भर्ती मरीजों को दूसरी सुविधा वाली जगह में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. बीडी अग्रवाल ने कहा कि एक अन्य महिला के परिवार ने भी उस प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ इसी तरह के आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है।