यूपी के बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके पोते को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने रविवार को बताया कि सांडी गांव में शुक्रवार (20 सितंबर) देर रात घर लौटते समय बुजुर्ग मोतीलाल पाल (65) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने किसी से रंजिश नहीं होने की बात बताई थी।
बंटवारे की जानकारी से खुला राज : पुलिस की मामले की शुरुआती जांच में हत्या में किसी पर शक नहीं लग सका, लेकिन जब परिवार के बंटवारे के बारे में पूछताछ की तो पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पाल ने अपने बड़े बेटे सभाजीत के नाम 22 बीघा और छोटे बेटे रणजीत की पत्नी के नाम 21 बीघे जमीन कर दी थी। शेष 40 बीघे जमीन अपने पास रखी थी। इसके बाद जब पुलिस ने परिवारवालों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि जमीन के लालच में सभाजीत के बेटे प्रदीप (18) ने दादा की हत्या कर दी।
National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चित्रकूट में भी हुई थी ऐसी ही वारदात : गौरतलब है कि हाल ही में बांदा जिले से इस प्रकार की खबर सामने आई थी। दरअसल, बांदा से सटे चित्रकूट जिले के पहाड़ी क्षेत्र में जायदाद के लालच में एक व्यक्ति ने अपने दादा की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में रामदास आरख (70) अपनी 15 बीघा भूमि में बोई फसल की रखवाली करते हुए दो/तीन सितंबर की रात को खेत में बनी झोपड़ी में सोए थे। सुबह उनका गला कटा शव पड़ा मिला।
