RSS worker recieves death threat: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरएसएस कार्यकर्ता को धमकी दी गई है। आरएसएस कार्यकर्ता का दावा है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने को लेकर उसे यह धमकी इंस्टाग्राम पर मिली है। युवक ने एक विशेष समुदाय के युवकों पर यह आरोप लगाया है और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कासगंज जिले के अमांपुर थाने के गांधीनगर का है। गांधीनगर में रहने वाले दुष्यंत गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसे कुछ दिन पहले एक समुदाय विशेष के युवकों ने जिंदा दफनाने की धमकी दी। आरोपियों के नाम समीर और राशिद बताए गए हैं। आरोप है कि दुष्यंत को इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई थी लेकिन बाद में आरोपियों ने पोस्ट डिलीट कर दी थी।
इंस्टाग्राम पर मिली धमकी
दुष्यंत ने शिकायत में बताया है कि दोनों आरोपियों से हाल ही में नूपुर शर्मा मामले को लेकर बहस हुई थी। इस बहस के दौरान दुष्यंत गुप्ता ने भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। दुष्यंत ने दावा किया है कि दोनों आरोपियों में से एक यानी समीर सिद्दीकी ने बीती 25 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया था, जिसे मैसेज डिलीट कर दिया गया।
धमकी के बाद पोस्ट हुई डिलीट
दुष्यंत के मुताबिक, समीर ने इस पोस्ट में अपनी और राशिद की फोटो डाली थी और एक धमकी वाला पोस्ट लिखा था। हालांकि, उनके पोस्ट डिलीट करने से पहले ही दुष्यंत ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने मोबाइल में सुरक्षित रख लिया था। दुष्यंत ने इस संबंध में अमापुर कोतवाली शिकायत दर्ज कराई है।
मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में कई लोगों को धमकी देने के मामले अलग-अलग जगहों से सामने आएं हैं। हालांकि, शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में कड़ा कदम उठाया जा रहा है।