गौतम बुद्ध नगर जिले में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। बता गें पुलिस थाने के एक माल खाने से ही गायब हुआ, गैंगस्टर का मोबाइल फोन थाने के हेड मोहर्रिर के बेटे के पास मिला है। इस मामले में सहायक पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने शुक्रवार (17 जनवरी) को बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर अनिल भाटी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जानी थी। इससे पहले ही माल खाने से मोबाइल गायब हो गया। पुलिस ने हेड मोहर्रिर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस उपायुक्त सिंह के अनुसार, पुलिस थाने के माल खाने में रखे भार्टी के मोबाइल फोन को जब फारेन्सिक जांच के लिए भेजा जाना था, तब वह फोन थाने में नहीं मिला। उन्होंने बताया कि फोन का पता न चलने से थाने में हड़कंप मच गया। जांच में पाया गया कि थाने के हेड मोहर्रिर प्रदीप का बेटा गैंगस्टर के मोबाइल फोन में अपना सिम डालकर फोन का इस्तेमाल कर रहा है।

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

हेड मोहर्रिर के खिलाफ मामला दर्जः मामले में सिंह ने बताया कि थाने के हेड मौर्य प्रदीप के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अभी तक हेड मौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ माल खाने से कोई और माल गायब हुआ है या नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य मामलाः ऐसा ही एक और मामला इसी साल मई महीने में सामने आया है जहां थाने के माल खाने का ताला तोड़ कर बदमाशों ने लाखो की चोरी की है। साहिबाबाद थाने के माल खाना जिम्मेदारी कॉन्स्टेबल कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि बदमाश ताला तोड़कर 90 बैटरिया, दो एलपीजी सिलिंडर, मोबाइल, चार हाई पावर सीसीटीवी कैमरे ले गए। मामले में कांस्टेबल का कहना है कि शुरुआती जांच में यह माल चोरी होने का मामला लगता है।