लखनऊ में एक कॉलेज छात्रा की सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने कहा कि आरोपी शख्स आदित्य देव पाठक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली कि एक 23 साल की महिला निष्ठा को गुरुवार तड़के अस्पताल में मृत लाया गया था।”

चिनहट पुलिस स्टेशन इलाके में आरोपी के अपार्टमेंट पर हुई बहस के बाद हिंसा

हरदोई की रहने वाली निष्ठा लखनऊ में एक निजी विश्वविद्यालय में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर आदित्य देवपाठक के संपर्क में आई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, “बुधवार को निष्ठा चिनहट पुलिस स्टेशन इलाके में पाठक के किराए के अपार्टमेंट में गई। उनके बीच बहस हुई जिसके बाद पाठक ने उसे गोली मार दी। बाद में पाठक ही निष्ठा को अस्पताल ले गया और उसे वहां छोड़कर भाग गया।”

अस्पताल के स्टाफ ने लखनऊ पुलिस को दी हत्याकांड की सूचना

उन्होंने बताया कि अस्पताल के स्टाफ से पुलिस को पता चला कि गोली लगने के कारण निष्ठा की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चिनहट पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता करने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

बिहार के पटना में भी सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी शूट किया

इसी तरह की एक दर्दनाक वारदात पड़ोसी राज्य बिहार की राजधानी पटना के तारेगना में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। प्रेमी की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल प्रेमिका की इलाज के दौरान अस्पताल में हालात गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी फैलते ही सनसनी फैल गई। मसौढ़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शादी को लेकर आनाकानी को वारदात की वजह बताई जा रही है।

Delhi Shahbad Dairy Case: Sakshi Case में बढ़ीं आरोपी की मुश्किलें, कौन है Jhabru? | Rohini Court | Video