Prayagraj Delivery Boy News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने दो शादियां करने और पत्नियों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए सिर्फ एक फोन कॉल की जरूरत पड़ी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राहुल नाम से मशहूर रामकृष्ण दुबे एक डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं।

एक महीने के भीतर की दो शादियां

रिपोर्ट के मुताबकि इस काम के चलते उन्हें लगातार यात्रा करनी पड़ती है। नवंबर 2024 में, उन्होंने अपनी लंबे समय से प्रेमिका खुशबू से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है। बमुश्किल एक महीने बाद, उन्होंने शिवांगी से अपने परिवार की मंजूरी से अरेंज मैरिज की।

ताऊ ने स्टेज पर चढ़कर की छेड़खानी, नाराज डांसर ने जड़ दिया थप्पड़ और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स रह गए दंग

एक दिन, खुशबू ने दोपहर में अपने पति का नंबर डायल किया, तो उसे किसी और औरत की आवाज सुनाई दी, जो कोई और नहीं बल्कि शिवांगी थी। शिवांगी इस बात से अनजान थी कि वह किस तूफान में फंसने वाली है, उसने खुशबू से रूखेपन से कहा कि वह अपने पति को दोबारा फोन न करे।

दोनों महिलाओं ने राहुल का सामना किया

रिपोर्ट के अनुसार खुशबू, स्तब्ध लेकिन स्थिर, ने जवाब दिया कि वह उसकी पत्नी है। फिर उसने तस्वीरें भेजीं—हारों से सजी मुस्कान, मांग में लगा सिंदूर और सबूत के तौर पर शादी की कसमें। धोखा खाकर और गुस्से में दोनों महिलाओं ने राहुल का सामना किया, जिसने दावा किया कि उसने परिवार के दबाव में शादी की है। लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था।

ये तो मेरा पति है… जयमाला के दौरान स्टेज पर आ गई दूल्हे की पहली पत्नी, घंटों चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

खुशबू, जिसने हाल ही में अपनी बेटी को जन्म दिया था, ने राहुल पर उसे छोड़ने की धमकी देने और बच्चे को स्वीकार करने से इनकार करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पत्नियां न्याय और राहुल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सराय इनायत पुलिस स्टेशन पहुंचीं। दोनों महिलाएं सबूत लेकर आईं — शादी के एल्बम, तस्वीरें और गवाही।

राहुल ने जो दोहरी जिंदगी बुन रखी थी, उसका पर्दाफाश हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उस पर द्विविवाह का आरोप लगाया और उसे जेल भेज दिया।

बता दें कि इसी तरह का एक मामला राज्य के बस्ती जिले से भी सामने आया है। यहां एक महिला ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा था। वह पुलिस के साथ समारोह में पहुंच गई। जयमाला समारोह के दौरान, महिला ने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया और हंगामा मचा दिया। वह फूट-फूट कर रोने लगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…