UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और अपने तीन साल के बच्चे को भी उसी कमरे में बंद कर दिया जहां पत्नी का शव पड़ा था।

पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला किया

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां आरोपी मुईनुद्दीन, जो एक सरकारी राशन डीलर (कोटेदार) है, ने चार साल पहले रोशनी (24) से प्रेम विवाह किया था। एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा, “शनिवार रात दंपति के बीच तीखी बहस हुई, जिसके दौरान गुस्से में मुईनुद्दीन ने अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”

प्राइवेट स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर 9 साल की बच्ची ने की आत्महत्या, मां-बाप की इकलौती संतान थी छात्रा

रविवार सुबह, दंपति के परिवार वालों ने बंद कमरे से तीन साल के बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो उन्होंने बच्चे को अपनी मां के खून से लथपथ शव के पास बैठा पाया और पुलिस को सूचित किया। एएसपी ने कहा, “हमने तलाशी के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

बेंगलुरु : नाइट शिफ्ट में सहकर्मी का सिर डंबल से कूचकर की हत्या, लाइट बंद को लेकर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां एक महिला को उसके पति ने हत्या की नियत से दो मंजिला इमारत की छत से उस वक्त नीचे फेंक दिया जब उसने जबरन सेक्स का विरोध किया। महिला जिसका नाम तीजा है उसने मुकेश से साल 2022 में प्रेम विवाह किया था। हालांकि, प्यार की चमक शादी के कुछ ही महीनों बाद फीकी पड़ गई और प्यार की दास्तां दर्द की कहानी में बदलती चली गई।

झांसी के मऊ रानीपुर पुलिस स्टेशन इलाके की रहने वाली तीजा को उसने पति ने सेक्स करने से मना करने पर दो-मंजिला इमारत की छत से फेंक दिया गया। पति जिससे उसके संबंध बिगड़ चुके हैं उस पर जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता ने इस संबंध में बताया कि उसकी शादी 2022 में मुकेश अहिरवार से हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…