UP Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बहन के बेरहमी से हत्या कर दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि अपनी 18 वर्षीय बहन के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर एक शख्स ने रक्षाबंधन मनाने के बाद उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

रिपोर्ट के मुताबकि पुलिस ने बताया कि कुमारी सहोदर उर्फ पुत्ती का शव रविवार को चंद्रपुरा गांव के एक सुनसान इलाके में दादा महाराज चबूतरे के पास मिला। शव का सिर मुंडा हुआ मिला। शव देखकर गांवभर के लोग सन्न रह गए। पुत्ती के भाई अरविंद और उसके लगभग 25 वर्षीय दोस्त प्रकाश प्रजापति को हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।

थप्पड़ मारे, दांत काटा और दीवार में दे मारा सिर… नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची पर ढाया कहर, खून खौला रहा CCTV फुटेज

यह हत्या पुत्ती के प्रेमी की हत्या के बाद हुई है। 7 अगस्त को लहचूरा निवासी 19 साल के विशाल का शव गुढ़ा गांव में फेंका हुआ मिला था। पुलिस के अनुसार, चार महीने पहले पुत्ती और विशाल घर से भाग गए थे, लेकिन उन्हें वापस लौटने के लिए मना लिया गया। दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौता हो गया और कुछ समय के लिए मामला शांत हो गया।

‘पापा ने गोली मारी, वो मेरी गोद में गिर गया…’, बेटी के सामने पिता ने दामाद के सीने में उतार दीं गोलियां, इंटरकास्ट मैरिज से था नाराज

हालांकि, जल्द ही दोनों प्रेमी मिलने लगे। कुछ दिन पहले ही पुणे से गांव लौटा अरविंद, इस प्रेम-प्रसंग को पसंद नहीं कर रहा था। पुलिस के अनुसार, लौटने के बाद, उसने दोनों की हत्या के लिए प्रकाश प्रजापति को शामिल किया। पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की सुबह, दोनों विशाल को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक विशाल के पिता हल्केराम की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, जब इस मामले की जांच अभी चल ही रही थी, तभी शनिवार को अरविंद, पुट्टी को दवा दिलाने के बहाने ले गया और उसकी भी हत्या कर दी।