उत्तर प्रदेश के लखनऊ में करीब डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या मामले की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। साथ ही घटना के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो इंश्योरेंस के लाखों रुपये की लालच में महिला के पति और ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी के रहने वाले राम मिलन के बेटे अभिषेक की शादी अयोध्या निवासी पूजा यादव के साथ हुई थी। युवक ने शादी के बाद साजिश के तहत पत्नी का 50 लाख का इंश्योरेंस करवाया था।

इंश्योरेंस कराने के बाद उसने 10 लाख का मुद्रा लोन लिया। फिर पत्नी के ही नाम पर चार कार और दो बाइक फाइनेंस कराई। यहीं से असली खेल शुरू हुआ। बीमे की रकम हड़पने और लोन से मुक्ति पाने के लिए बाप-बेटे ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पूजा की कार से कुचलवाकर हत्या करा दी।

वहीं, पूरी घटना को हादसा करार दिया। मामले में एक युवक दीपक वर्मा ने हादसे के दौरान कार चलाने की बात भी पुलिस से सामने स्वीकार की थी। हालांकि, कार वो नहीं अभिषेक चला रहा था. मामले में शक तब पैदा हुआ जब मृतका के पति ने बीमे की रकम के लिए क्लेम डाला।

चूंकि, परिवार के लोग मजदूर वर्ग के थे ऐसे में इतनी बड़ी रकम का बीमा और इतनी सारी गाड़ियों की लोन पर खरीदारी ने संदेह पैदा किया। ऐसे में बीमा कंपनी ने पुलिस से पूरे मामले की फिर से जांच करने की मांग की।

जांच में ये बात सामने आई कि महिला की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है, जो पैसों के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी। वहीं, पूरी घटना का मास्टरमाइंड पेशे से वकील कुलदीप सिंह है, जिसने हत्या की पटकथा लिखी। इसी शख्स ने पूजा और अभिषेक की शादी भी कराई थी।

घटना के बाद से इस मामले में आरोपी ससुर, पति और कार से कुचलने वाला अभिषेक शुक्ला फरार है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने कुलदीप सिंह, दीपक वर्मा, आलोक निगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.