Kanpur woman abuse Neighbor video viral: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हैं जिनमें महिलाएं/पुरुष गाली बकते नजर आ रहे हैं। इन सब में सबसे चर्चित मामला नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी का रहा, जिसमें श्रीकांत त्यागी नाम के स्वयंभू भाजपा नेता को जेल तक जाना पड़ गया। इसके बाद नोएडा में ही एक महिला का गार्ड के साथ गाली गलौज का वीडियो आया। अब इसी कड़ी में कानपुर से एक मैडम का वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने पड़ोसी को एक सांस में दर्जनों गालियां देती दिखी।
कानपुर के कल्याणपुर का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है; जिसमें एक महिला अपने पड़ोसी को गाली देते धमकाते हुए नजर आ रही है। हालांकि, इस मामले में तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी महिला कई बार अपने पड़ोसी को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दे चुकी है।
रेप केस और SC/ST Act में फंसाने की दी धमकी
स्थानीय पुलिस के पास मामला दर्ज कराने के दौरान पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले महिला से विवाद होने की बाद उसने ऊंची दीवार खड़ी कर ली थी। इसके बावजूद पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी झगड़ा और गाली गलौज करती हैं। दोनों झगड़ालू किस्म की मां-बेटी से मोहल्ले के लोग भी परेशान हैं। पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया है कि दोनों मां-बेटी मिलकर मेरे पति को झूठे रेप केस और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी कई बार दे चुकी हैं।
कमिश्नर को टैग कर ट्वीट किया गया था वीडियो
पीड़िता ने गालीबाज लड़की की शिकायत 1090 नंबर पर फोन करके दी थी। साथ ही इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने कानपुर पुलिस और कानपुर कमिश्नर को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद लिए गए एक्शन में एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला का कहना है कि कानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नोएडा से भी सामने आया था मामला
इससे पहले नोएडा की जेपी ग्रीन के विश टाउन सोसायटी में एक गालीबाज महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें महिला सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार कर रही थी और गंदी-गंदी गालियां दे रही थी। आरोपी महिला पेशे से वकील है और वह दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती है। पुलिस द्वारा महिला को अरेस्ट करने के बाद 14 की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
