Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली वारादात सामने आई है। यहां एक महिला को उसके पति ने दो मंजिला इमारत की छत से उस वक्त नीचे फेंक दिया जब उसने जबरन सेक्स का विरोध किया। महिला जिसका नाम तीजा है उसने मुकेश से साल 2022 में प्रेम विवाह किया था। हालांकि, प्यार की चमक शादी के कुछ ही महीनों बाद फीकी पड़ गई और प्यार की दास्तां दर्द की कहानी में बदलती चली गई। आइये बताएं पूरा मामला क्या है।

2022 में मुकेश अहिरवार से हुई थी शादी

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार झांसी के मऊ रानीपुर पुलिस स्टेशन इलाके की रहने वाली तीजा को उसने पति ने सेक्स करने से मना करने पर दो-मंजिला इमारत की छत से फेंक दिया गया। पति जिससे उसके संबंध बिगड़ चुके हैं उस पर जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता ने इस संबंध में बताया कि उसकी शादी 2022 में मुकेश अहिरवार से हुई थी।

तीजा के अनुसार उनकी मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई। वो तीजा से मिलने कई बार उसके घर आता था। दोनों का रिश्ता गहराता चला गया। साल 2022 में तब उनकी एक मंदिर में शादी करा दी गई जब परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया।

मुझे गलत तरीके से छूने… 5 स्टार होटल के क्लब में पति और भाई के सामने महिला के साथ गंदी हरकत, छिपने को मजबूर; पूरी कहानी

एक मंदिर में शादी करने के बाद मुकेश ने तीजा से वादा किया था कि वह उसका ख्याल रखेगा और ज़िंदगी भर उसके साथ रहेगा। उसने बताया कि एक साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद अहिरवार लंबे समय तक घर से बाहर रहने लगा और जब भी लौटता तो उसे मारता-पीटता था। साथ ही वह उसपर शक भी करता था।

रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह एक बार फिर घर से बाहर रहने के बाद, मुकेश सोमवार को घर आया, उसे पीटा और उस पर जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसने मंगलवार को फिर उसे पीटा और सेक्स करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया। तीजा ने बताया कि उसके मुकेश से कहा – जब उसे उससे कोई मतलब ही नहीं है तो वो शारीरिक संबंध क्यों बनाना चाहता है।

दिल्ली : टॉयलेट क्लीनर से एसिड अटैक का नाटक, बेटी को इस्तेमाल कर अपने काले-कारनामे छिपाना चाहता था पिता, सच्चाई जानकर चकरा जाएगा सिर

तीजा के मुताबित इस बात से अहिरवार गुस्सा हो गया और उसने व उसके माता-पिता ने मिलकर उसे अपने दो-मंजिला घर की छत से नीचे फेंक दिया। इलाके के लोगों ने टीजा की चीखें सुनीं, उसे जमीन पर घायल पड़ा पाया और उसे तुरंत लोकल हेल्थ सेंटर ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीजा की हालत स्थिर है और आरोपों की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, “जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।” आरोपी घटना के बाद से फरार है।