यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप के साथ एक चौंकाने वाला वाकया हुआ, जिसमें उन्हें एक अंजान नबर से अश्लील वीडियो कॉल की गई थी। मंत्री के मुताबिक उन्होंने अनजान नंबर से आए फोन को उठाया तो मोबाइल स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चल रहा था, जिसे देख वह हैरान रह गए। इस घटना के बाद मंत्री ने फोन काटकर नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया और फिर सूचना देकर मधुवन बापूधाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

छवि को दाग लगाने की साजिश: सरकार में राज्य मंत्री कश्यप ने बताया कि यह उनकी साफ-सुथरी छवि को दागदार बनाए जाने की साजिश है। उन्होंने घटना के बाद शिकायत दर्ज कराते हुए गाजियाबाद पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस मामले में खुलासा किया जाए। ताकि पता लग सके कि ऐसी हरकत के पीछे किसका हाथ है।

बेटे-भांजे के पास भी आया फोन: राज्य मंत्री कश्यप के मुताबिक, 25/26 जून की रात 12 बजे में अनजान नंबर से उन्हें अश्लील वीडियो कॉल की गई थी। जब उन्होंने फोन काटकर नंबर को ब्लॉक कर दिया तो मेरे बेटे सागर और भांजे के मोबाइल पर भी वही कॉल आई। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि एक ही घर के तीन नंबरों पर फोन आने के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और शिकायत दर्ज कराई गई।

क्या बोली पुलिस: मंत्री को अश्लील वीडियो कॉल आने के मामले में जानकारी देते हुए कविनगर सीओ ने बताया कि पूरे मामले के घटनाक्रम को समझकर साइबर सेल की सहायता से जांच की जा रही है। सीओ के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर इस तरह के सेक्सटार्शन रैकेट सक्रिय हैं जो अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को झांसा देते हैं फिर उन्हीं वीडियो की मदद से उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।

कई गिरोह सक्रिय: कविनगर सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि सक्रिय रैकेट के सदस्य सामने वाले को धमकाते हैं कि यदि मांगी गई रकम नहीं चुकाई जाएगी तो उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। हालांकि, कई गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है और ऐसे कई मामले सामने आये हैं।