Etawah Engineer Suicide News: उत्तर प्रदेश के इटावा में 33 वर्षीय इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मोहित यादव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसके ससुराल वालों द्वारा उसके खिलाफ़ धमकी और झूठे मामले दर्ज किए जाने का आरोप लगाया गया।

होटल में फंदे से लटका मिला शव

उसने वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा में कहा, “अगर मुझे मरने के बाद भी न्याय नहीं मिला, तो मेरी अस्थियों को नाले में फेंक देना।” मोहित ने गुरुवार को इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर जॉली होटल में चेक इन किया था। अगली सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। पुलिस अधीक्षक (शहर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने शाम को उसे फंदे से लटका हुआ पाया।

रिपोर्ट के अनुसार मूल रूप से औरैया जिले के निवासी मोहित एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के रूप में काम करते थे। 2023 में शादी से पहले वह और प्रिया सात साल तक रिलेशनशिप में रहे। उसने वीडियो में आरोप लगाया कि दो महीने पहले बिहार में प्राइवेट टीचिंग की नौकरी मिलने पर प्रिया गर्भवती थी, लेकिन उसकी मां ने उसका गर्भपात करा दिया।

यह भी पढ़ें – मेरी पत्नी को बता देना… इंजीनियर की होटल की खिड़की से गिरकर मौत, कंपनी को किया था मेल, आत्महत्या या मर्डर जांच में जुटी पुलिस

मोहित ने दावा किया कि उसकी सास ने उसके सारे गहने भी अपने पास रख लिए। उन्होंने कहा कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उन्होंने दहेज की कोई मांग नहीं की थी, लेकिन उनकी पत्नी ने उनके सभी परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की धमकी दी थी।

घर और प्रॉपर्टी के दबाव बनाने का आरोप

उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने अपना घर और प्रॉपर्टी उसके नाम पर रजिस्टर नहीं की, तो वह मेरे परिवार को दहेज के मामले में फंसा देगी। उसके पिता मनोज कुमार ने झूठी शिकायत दर्ज कराई और उसके भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।” तब से, उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ने हर दिन उनसे लड़ना शुरू कर दिया और उनके परिवार ने उनका साथ दिया।

मोहित ने वीडियो के अंत में अपने माता-पिता से माफ़ी मांगी और उनसे रिक्वेस्ट किया कि अगर उनकी मौत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे उनकी अस्थियों को नाले में फेंक दें। उन्होंने महिलाओं द्वारा दर्ज की गई झूठी शिकायतों से पुरुषों की रक्षा के लिए कानून की अनुपस्थिति पर भी विचार किया।

यह भी पढ़ें – ‘तुमने गलत किया, मैं जा रहा…’, पिता ने की आत्महत्या, बेटी के अलग समुदाय के युवक से शादी करने से थे दुखी

उन्होंने वीडियो में कहा, “जब तक आपको यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर पुरुषों के लिए कोई कानून होता, तो मैं यह कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं कर सकता था।”

वीडियो देख परिवार रह गया दंग

रिपोर्ट के अनुसार मोहित के भाई तरीन प्रताप ने कहा कि वो कोटा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इटावा में रुक गए। शुक्रवार की सुबह जब उनके फोन पर उनका वीडियो आया तो परिवार हैरान रह गया। फिलहाल पूरे मामले में प्रिया यादव और उनके परिवार की टिप्पणी का इंतजार है।

बहरहाल यह घटना महिलाओं द्वारा झूठे आरोपों के खिलाफ पुरुषों की रक्षा करने वाले कानून की बढ़ती मांग को और मजबूत करती है। पिछले साल बेंगलुरु में एक तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से इसी तरह की घटनाओं की एक श्रृंखला ने मेल राइट एक्टिविस्ट के बीच चिंता पैदा कर दी थी। अतुल ने अपनी पत्नी पर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था।