Meerut Double Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने दोनों शवों को बेड के अंदर डाल दिया और इसके बाद घर में ताला लगाकर स्कूटी लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है और मृतका का पति घर पर नहीं दिखा।
मेरठ के हस्तिनापुर इलाके की घटना
घटना मेरठ के हस्तिनापुर इलाके के रामलीला ग्राउंड कालोनी की है। इसी कालोनी के रहने वाले संदीप बिजनौर में पीएनबी की एक शाखा में बतौर बैंक मैनेजर तैनात है। मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात जब संदीप अपने घर लौटे तो घर पर ताला लगा देख परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से मांगी और फिर काफी मशक्कत के बाद जब घर का ताला खुला।
बेड बॉक्स में मिला मां-बेटे का शव
संदीप और पुलिसकर्मियों को घर के अंदर पत्नी और बेटा नहीं दिखा। घर में काफी खोजबीन के बाद संदीप को अपनी गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे रुद्रांश का शव बेड बॉक्स में मिला। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। साथ ही घटनास्थल पर मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सेजवान भी मौके पर पहुंचे।
हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम गठित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की गईं है। हालांकि, अभी तक पुलिस को न तो हत्या के कारणों का पता चल पाया है और न ही हत्या करने वालों का कोई सुराग मिल सका है। वहीं, बैंक मैनेजर संदीप ने कुछ लोगों के ऊपर शक जताया गया है, जिस पर अब पुलिस जांच कर रही है।
सात साल पहले हुई थी दंपति की शादी
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि हत्या गला घोट कर की गई है। पुलिस ने बताया कि संदीप और शिखा की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। घटना के बाद महिला के परिजनों को भी सूचित किया गया है। मेरठ पुलिस पीड़ित पक्ष की तरफ से जताए गए संदेहों के आधार पर छानबीन कर रही है।
