UP Crime: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 साल की युवती की शादी से एक दिन पहले शनिवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। उसकी शादी रविवार को होनी थी। युवती के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। मृतक युवती शहर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के कोटवा बरईपुर गांव की रहने वाली थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की पहचान पास के दलापुर मुसाहा गांव के रामचन्द्र बिंद की बेटी रीना बिंद के रूप में हुई है। डीसीपी (ट्रांस-गंगा) अभिषेक भारती ने कहा कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर उनके ही दामाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, “आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।” पुलिस ने बताया कि रामचन्द्र बिंद का आरोप है कि उसका दामाद इस शादी के खिलाफ था। पुलिस के मुताबिक, रीना शुक्रवार देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई।

उसका शव शनिवार की सुबह उसके घर से लगभग 400 मीटर दूर एक तालाब के पास एक सुनसान जगह पर पाया गया। पीड़ित परिवार के अनुसार रीना की शादी रविवार को होनी थी। इस बीच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया है।

कानपुर में बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा-

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा किया है। पुल‍िस का आरोप है कि बीजेपी नेता मुकेश नारंग की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पत्नी ने पहले चाय में नींद की गोलियां मिलाईं, इसके बाद बेहोशी की हालत में प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बीजेपी नेता की पत्नी दिव्या के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिससे पूरी घटना का खुलासा हो गया। इसके साथ ही बीजेपी नेता की पत्नी और उसके प्रेमी की वॉट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल थी, जिससे पुलिस का काम और भी आसान हो गया।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित 5 ब्लॉक में रहने वाले मुकेश नारंग भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। पार्टी ने उन्हें बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। मुकेश पूरी जिम्मेदारी से संगठन का कामकाज संभाल रहे थे। मुकेश ने दो साल पहले कौशांबी की रहने वाली दिव्या से 2020 में शादी की थी। गोविंद नगर में मुकेश नारंग पत्नी दिव्या के साथ रहते थे। मुकेश के घर के सामने ही बड़ी बहन वंदना का परिवार रहता है। मुकेश की पहली पत्नी बबिता से तलाक हो चुका था, बबिता मानसिक रूप से बीमार रहती थी। वहीं, दिव्या की भी मुकेश से दूसरी शादी थी। दिव्या की पहली शादी प्रयागराज के एक युवक से हुई थी, शादी के डेढ़ महीने बाद ही दिव्या का तलाक हो गया था।