UP ATS arrested Jaish-e-Mohammed operative From Kanpur: देश में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कथित सदस्य हबीबुल इस्लाम (19) उर्फ ​​​​सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया। बता दें कि इससे पहले सहारनपुर से भी एक जैश संदिग्ध नदीम को अरेस्ट किया गया था।

बिहार का रहने वाला है सैफुल्ला

अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) एटीएस नवीन अरोड़ा के अनुसार सैफुल्ला मूलतः मोतिहारी, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में यूपी के फतेहपुर में रह रहा था। उसे सहारनपुर से शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए नदीम के बाद अरेस्ट किया गया, नदीम को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा गया था।

ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था पाकिस्तान

अरोड़ा ने कहा, “सैफुल्ला के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन को स्कैन करने के दौरान जैश के गुर्गों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों के चैट और वॉयस मैसेज भी मिले, जिनमें से कुछ 2018 के हैं।” अरोड़ा ने दावा किया कि सैफुल्ला, जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहा था।

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से था कनेक्टेड

एटीएस सूत्रों ने कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि सैफुल्ला ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीआईओपी) मोड पर 30 वर्चुअल नंबरों का उपयोग कर सीमा पार बैठे आकाओं के संपर्क में रहने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर और क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। इन सोशल मीडिया ग्रुप्स में जेहादी वीडियो भेजे जाते हैं। हबीबुल उर्फ सैफुल्ला अन्य लोगो को भी यह वीडियो भेजकर, जेहाद करने के लिए प्रेरित कर रहा था।

सैफुल्ला वर्चुअल आईडी (Virtual ID) बनाने में एक्सपर्ट

यूपी एटीएस के मुताबिक, हबीबुल द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वह नदीम को जानता था तथा दोनों एक ही आतंकी नेटवर्क जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए थे। हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी (Virtual ID) बनाने में एक्सपर्ट है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दी।

जैश का संदिग्ध आतंकी नदीम सहारनपुर से हुआ था अरेस्ट

बता दें कि, यूपी एटीएस ने सहारनपुर से भी एक जैश के संदिग्ध आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया था। यूपी ATS के मुताबिक आतंकी मुहम्मद नदीम जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों से सीधे संपर्क में था। आतंकी मुहम्मद नदीम ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी ने उसको नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था। इसके अलावा, वह फिदायीन हमले की भी तैयारी कर रहा था।