Unnao Rape Case: MLA कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद सेंगर को अब तिहाड़ में रखा जाएगा। देश की सर्वोच्च अदालत ने सोमवार (05 अगस्त, 2015) को इस मामले में एक अहम आदेश दिया। अदालत ने अपने आदेश में कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फरमान जारी किया है। इसके साथ ही अदालत ने सेंगर के और सहयोगी और इस मामले के आरोपी शशि सिंह को भी तिहाड़ में डालने का हुक्म दिया है।
अब इस मामले में 07 अगस्त को सुनवाई होगी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही अदालत इस मामले पर रोज सुनवाई कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाए। ऐसी उम्मीद है कि पीड़िता का इलाज एम्स में किया जाएगा। बता दें कि पीड़िता लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती है।
इधर पीड़िता को लेकर अस्पताल से एक अच्छी खबर भी आई है। ‘Live हिन्दुस्तान’ में छपी खबर के मुताबिक KGMU के ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही पीड़िता की हालत में थोड़ा सुधार आया है। सोमवार को पीड़िता ने हादसे के बाद पहली बार आंखें खोली है। अस्पताल में चिकित्सकों ने इशारे में लड़की से बातचीत भी की है। बताया जा रहा है कि लड़की हालत अभी स्थिर है। पीड़िता को बुखार आने की प्रवृति में भी काफी कमी आई है। हालांकि पीड़िता का ब्लड प्रेशर अभी अनियंत्रित है।
इधर पीड़िता के वकील के को लेकर चिकित्सकों की तरफ से कहा गया है कि वो उन्हें वेटिलेटर से हटाया गया है और वो अभी कोमा में हैं। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहले ही पीड़िता की चाचा को रायबरेली की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के मामले में सेंगर समेत 10 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है। इसके अलावा 20 अन्य लोगों पर भी मुकदमा दायर किया गया है। (और…CRIME NEWS)

