Unnao Child Murder: पिता के बच्चे का रक्षा कवच माना जाता है। पिता गरीब है या अमीर इससे फर्क नहीं पड़ता। पिता है इससे ही बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जो घटना सामने आई है वो झकझोरने वाली है। यहां एक पिता ने कथित तौर पर अपने ही दो साल के बेटे की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी।

कथित तौर पर आरोपी की पत्नी और मां बच्चे के पेशाब करेनी की बात पर बहस कर रही थी। तभी नशे में धुत आरोपी आया और पति के साथ मारपीट करने लगा। उसने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा। फिर अपने दो साल के मासूम बेटे को उसने उठाकर जमीन पर पटक दिया।

जमीन पर पटके जाने से बच्चे को गंभीर चोट गली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी जो घटना के बाद से फरार है उसकी तलाश की जा रही है। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दारापुर गांव की है।

आरोपी की पहचान दारापुर निवासी स्व. लियाकत के बेटे शारून के रूप में हुई है। आरोपी को लंबे समय से शराब की लत है। मामले में पत्नी नगमा खातुन ने कोतवाली थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि शारुन अक्सर नशे में धुत होकर घर आता है और उसे पीटता है।
शनिवार की शाम भी वो नशे में घर आया था।

पीड़िता के अनुसार बहस सुनकर उसने उसके मारपीट शुरू कर दी। फिर हैवानियत की हद पार करते हुए अपने ही बेटे की निर्मम हत्या कर दी।

पीड़िता के अनुसार वो घटना के बाद किसी तरह बच बचाकर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फिलहाल बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।