कभी-कभी ऐसी घटनाएं समाज से सामने आती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही चौंकाने वाला एक मामला उन्नाव से सामने आया है, जहां पत्नी के ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की आदत से गुस्साए पति ने कथित तौर पर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शख्स से स्थानीय पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।
मामले में जानकारी के अनुसार, घटना उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहमदपुर वडे गांव की है। बीते कई सालों से यह दंपति इस गांव में रह रहा था और उनका एक 6 साल का बेटा भी था। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि शख्स ने घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर जुर्म कबूल कर लिया।
घटना में आरोपी शख्स के मुताबिक, उसकी पत्नी घंटों तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया करती थी। इसके अलावा वह किसी से बात भी करती थी और जब भी वह पूछता तो पत्नी झगड़ा कर लेती थी। हत्या के इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी अरुण ने पहले घटना को अंजाम दिया फिर थाने पहुंचकर अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आरोपी शख्स अरुण ने बताया कि पत्नी आरती घंटो तक फोन में लगी रहती थी। उसने बताया कि वह पत्नी के ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की आदत से परेशान हो गया था। आरोपी ने बताया कि बीते सोमवार को भी जब उसने पत्नी आरती से पूछा कि वह किससे बात कर रही है तो वह लड़ बैठी। वहीं फोन चेक करने पर पहले भी कई बार नोंकझोंक हो चुकी थी।
अरुण के अनुसार, घटना वाले दिन भी वह फोन पर लगी हुई थी। जब अरुण ने समझाया तो फिर से झगड़ा हो गया, इस पर गुस्साए अरुण ने कथित तौर पर साड़ी से आरती का गला घोंटकर हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, अरुण एक दुकान में दर्जी का काम करता था और दोनों की आठ साल पहले शादी हुई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।