UNLOCK1.0, Police Team Beaten In Gurugram: पुलिस की टीम को वैन से उतार कर पीटा गया और इतना ही नहीं हेड कॉन्स्टेबल को बंधक भी बना लिया गया। गुरुवार (05-06-2020) की देर रात गुरुग्राम में बवाल हो गया। हालत यह हो गई कि किसी तरह पुलिस वाले घटना स्थल से अपनी जान बचाकर भागे। घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक बेरका गांव के पास कुछ लोग देर रात जमीन के कुछ टुकड़े पर कब्जा कर रहे थे।

रात करीब 11 बजे इस जमीन के नजदीक बने सेंट्रल पार्क के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को फोन कर बताया कि यहां कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद 4 पुलिसवाले PCR वैन के साथ वहां पहुंचे। उस वक्त बेरका गांव के सरपंच बल्लू अपने कुछ सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करते हुए पुलिस को नजर आए।

पुलिस का कहना है कि वहां पहुंचने के बाद सरपंच बल्लू और उनके गुर्गों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस वालों की लाठी-डंडे से पिटाई की गई। इस मारपीट में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हमलावरों ने हेड कॉन्स्टेबल हरबीर को किडनैप कर लिया।

किसी तरह अपराधियों के कब्जे से निकलकर भागे हेड कॉन्स्टेबल हरबीर ने बताया कि ‘पहले उनलोगों ने मुझपर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर बाद में मुझे एक कमरे में बंधक बना लिया गया। उनलोगों ने मेरा मोबाइल औऱ पर्स छीन लिया। कमरे में उनलोगों ने प्रताड़ित करते हुए वीडियो बनाया और मेरे साथ मारपीट भी की।’

इस मामले में सरपंच बल्लू और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। भोंडसी थाने में केस दर्ज होने के बाद यहां के एसएचओ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा ‘आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। हमारे 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। हेड कॉन्स्टेबल हरबीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’

बहरहाल सरपंच औऱ उसके गुर्गों द्वारा पुलिस की पिटाई किये जाने की जानकारी आलाधिकारियों को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम सरपंच को दबोचने के लिए गांव भी गई थी। लेकिन सरपंच अपने परिवार के साथ फरार है।