माफिया वर्ल्ड का खतरनाक नाम दाउद इब्राहिम और उसके लिए काम करने वाला छोटा राजन एक समय में पूरे मुंबई पर राज करता था। लेकिन एक और शख्स था जो जमीन पर काम करता था। गैंगस्टर वर्ल्ड में इसे एजाज लकड़ावाला के नाम से जाना गया।

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाला एजाज लकड़ावाला छोटी उम्र से ही अपराधी किस्म का था। बांद्रा के स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उसने अपने स्कूल टीचर पर हमला कर दिया था। पहले वह छोटी-छोटी वारदातों को ही अंजाम देता था, लेकिन साल 1980 में वह एक अपराध के चलते जेल चला गया। इसी जेल में उसकी मुलाकात छोटा राजन से हुई थी। जब बाहर आया तो उसने छोटा राजन की गैंग ज्वाइन कर ली और दाउद के लिए शार्प शूटर का काम करने लगा।

साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट्स के बाद छोटा राजन के साथ एजाज भी दाउद से अलग हो गया। थोड़े दिनों बाद ही छोटा राजन को पता चला कि बम धमाकों के कुछ आरोपी जेल से जमानत पर छूटे हैं। ऐसे में उसने कुछ लोगों की हत्या कर दी। इसी मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली और वह तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया। एजाज भी उन दिनों बम धमाकों के आरोपी के रूप में जेल में बंद था।

कुछ दिनों बाद जब वह छूटा तो 1997 में फरार हो गया और इस दौरान फर्जी पासपोर्ट व पहचान के जरिए कनाडा, कोलंबिया, मलेशिया, लंदन और ब्रिटेन-अमेरिका भी रहा। साल 2004 में छोटा राजन ने एजाज के ऊपर हमला करवाया था। क्योंकि उसे लगता था कि वह छोटा शकील के साथ मिल गया है, तब एजाज बच गया था। वहीं एक साल पहले भी साल 2003 में दाउद के गुर्गों के एजाज को निशाना बनाकर मारने की कोशिश की थी, तब उसकी जान, जेब में रखे सिक्के ने बचाई थी।

साल 2008 आया तो लकड़ावाला छोटा राजन से अलग हो गया और अलग गैंग बनाकर रंगदारी का काम ऑपरेट करने लगा। लेकिन इन सालों में वह देश से बाहर नेपाल में अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहा। कई सालों से पुलिस के निशाने पर रहे लकड़ावाला को जनवरी 2020 में पटना से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने एजाज को पकड़ने के लिए उसकी बेटी सोनिया उर्फ शिफा शेख को ट्रैक किया था। एजेंसी और क्राइम ब्रांच का मानना था कि सोनिया ही एजाज के पूरे कारोबार को देखती थी।

एजाज लकड़ावाला के खिलाफ देश में इस समय 27 मामले चल रहे हैं, जिसमें हत्या और फिरौती के कई मामले है। कुछ समय पहले ही एजाज पर आरोप लगा था कि जेल में रहने के बावजूद उसने ठाणे के एक दूध विक्रेता से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि, एजाज अभी भी कल्याण की तलोजा जेल में बंद है।