गुरुग्राम से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मानेसर के एक होटल में एक प्रेमी युगल मृत अवस्था में पाए गए। दोनों की लाश पर गोली लगने के निशान थे। इस संबंध में पुलिस ने मंगलवार को बताया, उन्हें शक है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है।

कोमल परीक्षा देने के बाद घर नहीं लौटी

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोमल (20) और निखिल (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार को हुई जब कोमल परीक्षा देने के बाद घर नहीं लौटी और उसके परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को ट्रेक किया और मानेसर में नेशनल हाईवे 48 पर स्थित हवेली होटल तक पहुंची। वहां उसके परिजन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – नदी के किनारे बड़ा-सा सूटकेस लिए पहुंची थीं मां और बेटी, शक हुआ तो लोगों ने बुलाई पुलिस, फिर जो हुआ…, चौंका रहा मामला

उन्होंने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि कोमल सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति के साथ कमरे में रुकी थी। इसके बाद पुलिस कमरे में पहुंची जो बंद था। पुलिस ने बताया कि कमरे में घुसने पर उन्होंने कोमल और निखिल को मृत पाया और उनके सीने पर गोली लगी थी।

यह भी पढ़ें – Bengal Woman Death: क्या शोहदों से बचकर भागने के कारण हुआ हादसा, पश्चिम बर्धमान में हुई युवती की मौत पर बवाल क्यों?

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि कमरे से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल मिली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कोमल बीए फर्स्ट इयर की परीक्षा दे रही थी, जबकि निखिल एक फर्म में अप्रेंटिसशिप कर रहा था।

इस कारण करीब आ गए निखिल और कोमल

उन्होंने कहा कि 2021 में निखिल की बहन की शादी कोमल के गांव शिकोहपुर में हुई थी। वो अक्सर वहां जाता था। इस कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। मानेसर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा, “शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। आगे की जांच जारी है।”