राजस्थान के टोंक जिले में 6 साल की मासूम को रेप करके जान से मार डालने का मामला सामने आया है। बच्ची की डेडबॉडी रविवार (1 दिसंबर) सुबह बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की डेडबॉडी उस स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली, जहां वह पढ़ती थी। बच्ची शनिवार दोपहर को स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हो गई थी।

बच्ची की बेल्ट से ही घोंटा गला: पुलिस के मुताबिक, बच्ची की लाश स्कूल की यूनिफॉर्म में मिली। आरोपी ने स्कूल बेल्ट से ही उसका गला घोंट दिया था। टोंक हेडक्वॉर्टर के एएसपी विपिन शर्मा ने बताया, ‘‘छात्रा शनिवार दोपहर 2:30 बजे स्कूल से निकली थी। शुरुआती जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने स्कूल से ही उसका पीछा किया। वहीं, कुछ अनजान लोगों ने रास्ते में उसे किडनैप कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करने के बाद जान से मार डाला।’’

Hindi News Today, 02 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दी यह जानकारी: एएसपी के मुताबिक, ‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्ची की डेडबॉडी उसके स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पाई गई। जांच में सामने आया कि बच्ची की लाश जहां मिली, वह गांव की सबसे सुनसान जगह है और झाड़ियों से ढंकी हुई है। बच्ची की लाश स्कूल की यूनिफॉर्म में थी। उसके गले पर बेल्ट लिपटी हुई थी। अनुमान है कि बेल्ट से ही उसका गला घोंटा गया।’’

पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस: टोंक के संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बच्ची की मौत की वजह का पता लगेगा। एएसपी शर्मा के मुताबिक, इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। उम्मीद है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।