Tillu Tajpuriya Murder Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल परिसर के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से की गई हत्या को रोकने में नाकाम रहने पर सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। हाई कोर्ट ने कहा कि यह “पूरी तरह से अस्वीकार्य स्थिति” थी। कोर्ट ने जेल प्रशासन से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट तलब की और जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया।

टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई ने की CBI जांच की मांग

टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के बाद उसके पिता और भाई की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले की सीबीआई जांच और उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि अदालत यह समझ नहीं पा रही है कि अगर घटना जेल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है तो अधिकारियों ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने यह भी पूछा कि जेल परिसर में चार चाकू कैसे मुहैया करवाया गया।

जस्टिस सिंह ने देखे टिल्लू हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज

जस्टिस सिंह ने वह चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी देखा जिसमें 33 साल के गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को जेल परिसर में उसकी सेल से बाहर ले जाकर और उसको चाकू मारकर बेरहमी से उसकी हत्या करते दिखाया गया है। जेल सूत्रों का दावा है कि हमलावरों ने एग्जॉस्ट फैन से बनाए चाकुओं का इस्तेमाल किया था। उन लोगों ने फर्श पर चढ़ने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया और उसकी सेल में घुसकर उसे पीट-पीटकर और चाकुओं से गोदकर मार डाला।

टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई को सुरक्षा देने पर विचार

जस्टिस जसमीत सिंह ने टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई को सुरक्षा देने को लेकर दिल्ली पुलिस से विचार करने के लिए कहा। हाई कोर्ट ने लोक अभियोजक को चूक के लिए जिम्मेदार जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही स्पष्ट करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने पूछा कि इस मामले अब तक क्या कार्रवाई हुई है? हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के अधीक्षक को स्टेटस रिपोर्ट के साथ मौजूद रहना होगा।

गैंगस्टर जितेंदर गोगी की हत्या का आरोपी था टिल्लू

साल 2021 में दिल्ली की एक अदालत के अंदर एक गैंगस्टर जितेंदर गोगी की हत्या के पीछे कथित रूप से शामिल टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में एक प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों द्वारा लगभग 90 बार चाकू मारे जाने के बाद चार पुलिसकर्मियों को घायल गैंगस्टर टिल्लू तेजपुरिया को घसीटते हुए दिखाया गया है।

Gangster Tillu Tajpuriya की गैंगवार में गई जान, Atiq Ahmed से कैसे जुड़ा है मामला | Video

दूसरे सीसीटीवी फुटेज में पीछे हटते दिखे पुलिसकर्मी

दूसरे फुटेज में दो हमलावर अचानक टिल्लू ताजपुरिया पर फिर से हमला करते दिखते हैं। उन्हें रोकने की एक कमजोर कोशिश और मरने वाले गैंगस्टर को बुरी तरह पीटते देख पुलिसकर्मी पीछे हट जाते हैं। तीन हमलावर बारी-बारी से टिल्लू को पीटते दिखते हैं और उनमें से एक जोरदार लात मारता है और टिल्लू ताजपुरिया जाहिर तौर पर शांत हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज पर टाइमस्टैम्प 2 मई (मंगलवार) को सुबह 6.15 बजे दिखाता है।

तमिलनाडु विशेष पुलिस (TNSP) के सात कर्मी सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक मारे गए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की लाश पर चोट के 100 के करीब निशान थे। टिल्लू ताजपुरिया की चाकू मारकर हत्या के वक्त तिहाड़ जेल सेल में ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (TNSP) के सात कर्मियों को लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। हत्याकांड के वक्त कथित तौर पर मूक दर्शक के रूप में खड़े रहने के लिए उन्हें तमिलनाडु वापस भेज दिया जाएगा।