केरल यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। पीएम मोदी को केरल यात्रा के दौरान सुसाइड बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के ऑफिस में मिला है। जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह ही पुलिस को सौंप दिया। कहा जा रहा है कि इस धमकी भरे पत्र को कोच्चि के एक शख्स ने मलयालम भाषा में लिखा है।

पत्र में लिखा गया है कि पीएम मोदी को भी राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाया जाएगा। इस पत्र के मिलने के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों जांच में जुट गई है। असल में पीएम मोदी 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल जाने वाले हैं।

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

इस मामले में पुलिस ने जॉनी नाम के उस शख्स का पता लगाया जिसका एड्रेस उस पत्र में लिखा गया था। कोच्चि का रहने वाले इस व्यक्ति ने पत्र लिखे जाने से इनकार कर दिया। हालांकि उसने पुलिस को यह बताया कि उसके पीछे कौन हो सकता है। उसका कहना था कि उससे दुश्मनी रखने वाला एक शख्स इस धमकी भरे पत्र के पीछे हो सकता है।

पत्र के पीछे युवक नहीं है

जॉनी ने मीडिया को बताया कि पुलिस मुझसे पूछताछ करने के लिए घर आई थी। लेटर से मेरी राइटिंग मैच नहीं हुई है। पुलिस जानती है कि उस धमकी भरे पत्र के पीछे मैं नहीं हूं। हो सकता है कि किसी ने मेरे नाम से पत्र लिखकर फेंक दिया हो। मैंने पुलिस को उन लोगों का नाम दे दिया है जिन पर मुझे शक है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने की आलोचना

इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने पीएम मोदी की यात्रा से संबंधित वीवीआईपी सेक्युरिटी प्लान को लीक करने के लिए स्टेट पुलिस की आलोचना की है। उनका कहना था कि धार्मिक चरमपंथी संगठन केरल में काफी सक्रिय है। राज्य के खुफिया प्रमुख की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई है। इसमें प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), SDPI और माओवादियों सहित कई संगठनों का कॉन्टेक्स्ट है मगर राज्य सरकार इन संगठनों को बचा रही है।