Saurabh Rajput Murder: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पाया कि वारदात से आठ दिन पहले सौरभ की पत्नी और मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और कई बार चाकू घोंपने की प्रैक्टिस की थी। ये चाकू मुस्कान ने चिकन काटने की बात कहकर दुकानदार से लिए थे, ताकि शक ना हो।
कट-थ्रोट रेजर से सिर को धड़ से किया अलग
जांच में यह भी पता चला है कि मुस्कान जिसे चाकू चलानी नहीं आती थी ने वार करने वाला एक कट-थ्रोट रेजर भी खरीदा था। रिपोर्ट के अनुसार इसका ही इस्तेमाल सौरभ के सिर को धड़ से अलग करने में किया गया। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 3 मार्च की रात को अपने पति सौरभ राजपूत की मेरठ स्थित घर में कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और सीमेंट की घोल से जमा दिया गया। मुस्कान द्वारा अपने माता-पिता के सामने अपराध कबूल करने के दो हफ्ते बाद ये टुकड़े बरामद किए गए और वे उसे पुलिस के पास ले गए।
यह भी पढ़ें – Saurabh Rajput Murder: लाश को ठिकाने लगाने की थी अलग प्लानिंग, इस कारण घर में पड़ा रह गया ड्रम, चौंकाने वाला खुलासा
इस बीच सौरभ के परिवार ने फोन पर उससे संपर्क न कर पाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस जघन्य हत्याकांड की जांच में नशे की लत, विश्वासघात और निर्दयता की भयावह कहानी सामने आई। जांच में पाया गया कि मुस्कान और साहिल नशे में थे और उन्हें डर था कि सौरभ उनका सेवन बंद करा देगा।
सौरभ का खत्म होने वाला था लंदन का वीजा
सौरभ को भी उनके अफेयर के बारे में पता था और अपनी छह साल की बेटी की खातिर उसने तलाक लेने का मन बना लिया था। लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर मेरठ आए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि सौरभ का लंदन का वीजा खत्म होने वाला था और उसने इस यात्रा के दौरान इसे रिन्यू कराने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें – ‘दोनों बेचैन हैं…’, जेल में कैसे बीत रहीं मुस्कान और साहिल की रातें, अधिकारी ने जो बताया वो जानकर दंग रह जाएंगे
सौरभ अपनी पत्नी और बेटी को भी अपने साथ लंदन ले जाना चाहता था। लेकिन मुस्कान ने इस योजना को खारिज कर दिया था और कहा था कि वो मेरठ में रहना चाहती है, संभवतः साहिल के साथ रहने के लिए। सौरभ ने तब फैसला किया था कि वो अपनी बेटी को साथ ले जाएगा और उसके लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया था।
अभी तक की जांच के मुताबिक, मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ को नींद की गोलियां खिला दीं। जब वो सो गया, तो उसने चाकू से उस पर तीन बार वार किया। इसके बाद उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। जांच में पाया गया कि सिर को धड़ से अलग करने का काम साहिल को सौंपा गया, जिसने इसके लिए चाकू का इस्तेमाल किया। इसके बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए। इन टुकड़ों को ड्रम में डाला गया और गीले सीमेंट से सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – साहिल ने मुस्कान से ही क्यों कराया पति सौरभ का ‘वध’, घर ले गया कटा सिर और हथेलियां…, क्या है उलझी हुई पहेली?
जांच और आरोपी के बयानों के अनुसार, शुरुआती योजना सौरभ के शरीर के अंगों पर मिट्टी डालने और ड्रम में एक पौधा लगाने की थी। लेकिन बाद में मुस्कान और साहिल ने बदबू के बारे में सोचा और फैसला किया कि शव को छिपाने के लिए गीला सीमेंट बेहतर विकल्प होगा।
हालांकि, उन्होंने ड्रम के वजन का ध्यान नहीं रखा और जब उन्होंने इसे निपटाने के लिए कुछ मजदूरों को बुलाया, तो वे इसे उठा भी नहीं पाए। इस कारण मुस्कान घबरा गई और उसने अपने माता-पिता के सामने सच कबूल कर लिया।