मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने देशभर की जनता को झकझोर कर रख दिया। पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने जिस तरह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाया, उसने सभी को चौंका दिया है। इस घटना ने लोगों को ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि आखिर इंसान कैसे शादी करे और कैसे रिश्ते निभाए। जब बेइंतेहा प्यार की परिणती ऐसी हो सकती है तो इंसान किस तरह रिश्तों में विश्वास बनाए रखे।

हालांकि, ‘रिश्तों के कत्ल’ की ये पहली घटना नहीं है। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिसने लोगों को अंदर तक झोकझोर दिया था। इन सभी घटनाओं में जो एक बात कॉमन है वो है अपनों द्वारा की गई हत्या और हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की तरकीब। बीते कुछ वर्षों में ये मानो ‘ट्रेंड’ शुरू हो गया है कि पहले हत्या की जाएगी और फिर वीभत्स तरीके से शव को ठिकाने लगाया जाएगा।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड

मई 2022 में दिल्ली में अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर उनके लिव-इन पार्टनर आफ़ताब अमीन पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसने कथित तौर पर उसके शरीर के 36 टुकड़े किए और कटे हुए हिस्सों को रेफ्रिजरेटर में भर दिया और फिर कई दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर शव के टुकड़ों को बिखेरता रहा, ताकि किसी को हत्या का पता न चले। हालांकि, पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी, 2023 को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें – योगेश ने नेहा से की थी दूसरी शादी, पत्नी-बच्चों के लिए फेसबुक पर लुटाता था प्यार, इस कारण बन गया उनकी जान का दुश्मन?

मुंबई : शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या

मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में भी श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया था। यहां एक अधेड़ शख्स ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए थे। फिर उसने शव के टुकड़ों को कथित तौर पर प्रेशर कुकर में पका कर डिस्पोज करना शुरू कर दिया था।

हालांकि, पड़ोसियों द्वारा फ़्लैट से बदबू आने की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और पूरी घटना का खुलासा किया था। छानबीन में फ़्लैट से एक महिला का शव टुकड़ों में मिला था। तभी डीसीपी जयंत बजबले ने पत्रकारों को बताया था, ”मनोज साने और सरस्वती वैद्य पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। मनोज ने सरस्वती वैद्य की हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए।”

पूर्व सैनिक ने की पत्नी की निर्मम हत्या

हैदराबाद से भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां एक पूर्व सैनिक पर पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा था। ये केस श्रद्धा मर्डर और मीरा रोड केस दोनों से काफी हद तक मिलता-जुलता था। इस मामले में पति ने पत्नी की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उसे फिर कुकर में पका दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसने पके हुए टुकड़ों को मीरपेट झील में फेंक दिया ताकि शव को आसानी से ठिकाने लगा सके और उस पर किसी को शक न हो। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें – ‘दोनों बेचैन हैं…’, जेल में कैसे बीत रहीं मुस्कान और साहिल की रातें, अधिकारी ने जो बताया वो जानकर दंग रह जाएंगे

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

मेरठ में एक्स मर्चेंट नेवी अधिकारी की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा हत्या के बाद, हरिद्वार में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर साथ रहने के लिए अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीय रितु कौर ने अपने प्रेमी 35 वर्षीय रितिक सिंह के साथ मिलकर साजिश रची और अपने पति 40 वर्षीय सुखपाल सिंह को अपने रिश्तेदारों से मिलने के बहाने हरिद्वार बुला लिया। मूल रूप से हरिद्वार के शाहपुर गांव के रहने वाले यह दंपत्ति अमृतसर में रह रहे थे, जहां सुखपाल एक गुरुद्वारे में सेवादार के तौर पर काम करता था। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके शव को नहर में फेंक दिया।

सहारनपुर में बीजेपी नेता ने की पत्नी-3 बच्चों की हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला ने गंगोह थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को कथित तौर पर गोली मार दी। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार हमले में उनके तीनों बच्चे जिसमें एक बेटी और दो बेटा शामिल हैं की मौत हो गई। जबकि पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान 11 साल की बेटी श्रद्धा और दोनों बेटों शिवांश व देवांश के रूप में हुई है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी, जो बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य का पद रखता है, को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। अपराध की सूचना मिलने पर सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी सजवान ने खुलासा किया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक था, जिसके कारण कथित तौर पर ये घटना हुई।