जब भी हम माफिया या गैंगस्टर शब्द सुनते हैं तो बरबस ही हमें एक आदमी की छवि सामने उभर आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम की। अपने गैरकानूनी धंधों की जड़ ऐसी जमाई कि उनका नाम कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल हो गया। इसलिए आज आपको उन्हीं महिला गैंगस्टर्स की कहानी बताएंगे।
संतोक बेन जड़ेजा: गुजरात के पोरबंदर की रहने वाली संतोक बेन किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड से नहीं आती थीं, लेकिन हालात ने उन्हें गलत रास्ते में धकेल दिया। दरअसल, संतोक बेन जुर्म की दुनिया में तब उतर आई, जब कुछ स्थानीय बदमाशों ने उनके पति की हत्या कर दी थी। लेकिन कुछ सालों बाद संतोक बेन जड़ेजा ने कथित रूप से पति की हत्या में शामिल करीब 14 लोगों की हत्या कर खूंखार महिला माफिया बन गई। इसके बाद राजनीति में उतर कर जनता दल से चुनाव लड़ा और पांच साल तक विधायक भी रही।
बेला आंटी: बेला आंटी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी से अपने अवैध शराब के कारोबार को चलाती थी। 70 के दशक में वह अपने काम को इतने बेखौफ अंदाज में अंजाम देती थी कि अंडरवर्ल्ड के डॉन भी नहीं दखल देते थे। यह महिला गैंगस्टर तब के समय में अफसरों को सबसे ज्यादा रिश्वत देने के लिए जानी जाती थी। साथ ही रिश्वत के दम पर बेला ने अपने इस अवैध धंधों को दशकों तक जारी रखा।
रुबीना सिराज: अपराध की दुनिया में सबसे खूबसूरत माफिया क्वीन रुबीना को लोग हीरोइन के नाम से जानते हैं। रुबीना, छोटा शकील के गुर्गों को जेल के अंदर खाना, हथियार और पैसे पहुंचाया करती थी। अपनी ख़ूबसूरती का फायदा वह अपने काले धंधों में उठाती थी और बड़े-बड़े लोगों की करीबी भी जल्द बन जाती थी। लेकिन बाद में यह हीरोइन बाइकुला जेल की सलाखों के पीछे भेज दी गई।
शिल्पा जावेरी: शिल्पा का नाम मुंबई के अखबारों में उस वक्त छा गया, जब डॉन करीम लाला के भतीजे समद खान को कार में बैठाकर फरार हो गई। दरअसल, समद खान काफी समय से जेल में था लेकिन जब रिहा हुआ तो पुलिस एक दूसरे मामले में अरेस्ट कर उसे फिर से काल कोठरी में बंद करना चाहती थी। लेकिन रिहाई के वक्त जावेरी ने तेज रफ़्तार कार से एंट्री की और समद को लेकर फुर्र हो गई। हालाँकि कुछ समय बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
डकैत सीमा परिहार: सीमा परिहार का परिचय उनके अपराध ही बयां कर देते हैं। उम्र 13 की थी कि तभी अपहरण हो गया, काफी जिल्लतों को झेलने के बाद वह डकैत बन गई और अपना गैंग बना लिया। फूलन देवी को अपना आदर्श मानने वाली सीमा पर करीब 70 लोगों की हत्या तो वहीं 150 से ज्यादा अपहरण को अंजाम देने का आरोप था। हालांकि बाद में सीमा ने आत्मसमर्पण कर जुर्म की दुनिया को पीछे छोड़ दिया और अब वर्तमान समय में सपा की सदस्य है। सीमा टीवी के चर्चित शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
‘मोस्टवांटेड’ समायरा जुमानी: जब 1993 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए तो समायरा का नाम सामने आया। मशहूर गैंगस्टर अबू सलेम की पूर्व पत्नी समायरा जुमानी अब फरार है और विदेश से ही काले कारनामों को अंजाम देती है। बीते कई सालों से उसका नाम मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।