Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को ज़हर देकर मारने के आरोप में रविवार को एक 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली महिला संध्या संदीप बेरे ने 20 जुलाई को कथित तौर पर “वरन भात” (चावल और दाल का एक पारंपरिक व्यंजन) में कीटनाशक मिलाकर अपनी 5, 8 और 10 साल की बेटियों को खिला दिया।

इलाज के दौरान हो गई बच्चियों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों को जल्द ही उल्टी और चक्कर आने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं और उन्हें तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, हालत बिगड़ने पर, उनमें से दो को बाद में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 और 25 जुलाई को उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य लड़की को नासिक के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां 24 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई।

Delhi News: बिना बताए पिता की कार लेकर निकला किशोर, ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

शुरुआत में, खिनावली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि शनिवार रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों के शरीर में ज़हर की मौजूदगी की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और रविवार तड़के करीब 2 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

‘मुझे 30 डंडे मारे…’; मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पर शख्स ने लगाया मारपीट का आरोप, MLA ने सफाई में कही यह बात

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला घरेलू समस्याओं से जूझ रही थी, जिसमें उसके पति की शराब पीने की आदत भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि वह अपने पति से अलग हो गई थी और अपनी तीन बेटियों की देखभाल के लिए संघर्ष कर रही थी, जिसके कारण उसने यह अपराध किया।

महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का शक था। पुलिस ने बताया कि उसे पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की आगे की जाँच जारी है।