Coronavirus in India: तेलंगाना के DSP ने रूल तोड़ा है। Covid -19 पॉजीटिव होने के बावजूद डीएसपी ने खुद होम क्वारन्टाइन का पालन नहीं किया और अपने बेटे के साथ घूमते रहे। इस वरिष्ठ अधिकारी का बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। जानकारी के मुताबिक Deputy Superintendent of Police(DSP) एसएम अली भडारी-कोथागुडेम में तैनात हैं। सबसे पहले वो कोरोना से संक्रमित अपने बेटे के संपर्क में आए जिससे कि उन्हें भी यह संक्रमण हो गया। उनके घर काम करने वाली नौकरानी का टेस्ट भी पॉजीटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि डीएसपी का बेटा हाल ही में लंदन से आया था। लेकिन विदेश से लौटने के बाद उसने खुद को होम क्वारन्टाइन नहीं किया था। जानकारी के मुताबिक लंदन से लौटने के बाद डीएसपी का बेटा सैलून में बाल कटवाने और एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भी गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने 19 मार्च को आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले का दौरा भी किया था।
फिलहाल बाप-बेटे दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इताला राजेंद्र ने कहा कि अली और उनके बेटे ने होम क्वारन्टाइन के आवश्यक नियमों का उल्लंघन किया है। इसके बाद इस मामले में डीएसपी और उनके बेटे के खिलाफ लापरवाही और दूसरे लोगों की जिंदगी खतरे में डालने की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘यह कोई निजी मामला नहीं है। ऐसा कर के लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला गया है। जो कोई भी नियमों को तोड़ेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
आपको बता दें कि देश के अन्य हिस्सों की तरह तेलंगाना भी पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां भी लोगों को गैरजरुरी घरों से निकलने के लिए मना कर दिया गया है। यहां सरकार ने साफ किया है कि वायरस के खतरे को देखते हुए बनाए गए सरकारी नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने जानकारी दी है 1 मार्च तक राज्य में कि कि करीब 20,000 लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
