Crime Against Women: बेंगलुरु पुलिस ने शहर के एक पांच सितारा होटल में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि कुंबम शिवकुमार रेड्डी तेलंगाना के नारायणपेट में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं। उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत करने वाली महिला पार्टी की ही कार्यकर्ता हैं।

अक्टूबर 2021 में हुई थी कथित बलात्कार की घटना

पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि कथित बलात्कार की घटना अक्टूबर 2021 में हुआ था। लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला द्वारा हाल ही में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। बेंगलुरु पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की जांच जारी है। मामले की अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

कौन हैं आरोपी कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी

कुंबम शिवकुमार रेड्डी ने 2018 विधानसभा चुनाव में नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन वाम मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ा और असफल रहे। हाल के वर्षों में कांग्रेस के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल है, क्योंकि एक विद्रोही के रूप में चुनाव लड़ने से पहले उन्हें नवंबर 2018 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि बाद में वह फिर से कांग्रेस में वापस आ गए थे।

तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज

इससे पहले 16 अगस्त को तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ राज्य की पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। रेवंत रेड्डी ने पुलिस को कथित तौर पर खुलेआम धमकी दी थी। नागरकुर्नूल जिले के पुलिस अधीक्षक के मनोहर ने कहा कि पुलिस को धमकी देने वाले बयान के लिए रेवंत रेड्डी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि नागरकुर्नूल थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153, 504 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। बूथपुर थाने में धारा 153, 504, 505 (2) और 506 आईपीसी के तहत दूसरी एफआईआर और जड़चरेला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153, 504, 505 (2), 506 के तहत तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है। सभी मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Telangana Election 2023: KCR और Congress में सीधा मुकाबला, BRS के इतने नेता कांग्रेस में शामिल | Video