कोरोना वायरस के खौफ के बीच तेलंगाना में कुत्तों ने 6 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने बच्ची को बेरहमी से नोंच डाला। इलाज के लिए बच्ची के परिजनों ने उसे लेकर करीब 5 अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन बच्ची की मौत हो गई। यह मामला तेलंगाना के मेडचल जिले का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (30-05-2020) को यह मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी वक्त गली में रहने वाले करीब 4-5 कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटे जाने की वजह से यह बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई।
लड़की को घायल अवस्था में उसके परिजन सबसे पहले आदित्य अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां करीब 2 घंटे के बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के परिजनों से कहा कि वो उसे लेकर अंकुरा अस्पताल जाएं। अंकुरा अस्पताल में करीब 3 घंटे तक इलाज किये जाने के बाद बच्ची को यशोदा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को यशोदा अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद बच्ची को उसके परिजन Fever Hospital लेकर गए। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बच्ची को यहां से Niloufer Hospital रेफर कर दिया गया। 5 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद देर शाम बच्ची की मौत हो गई।
अस्पताल के चक्कर काटने के बाद बच्ची की मौत का यह मामला उजागर होने के बाद अब यहां बाल अधिकार आयोग ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। आयोग ने Boduppal म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को लापरवाही के आरोप में नोटिस थमाया है।
यह भी आरोप है कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया। इतना ही नहीं निगम के अधिकारियों ने बच्ची के परिजनों से कहा कि वो सोमवार को निगम कार्यालय में आएं तब उनकी बात सुनी जाएगी।
हालांकि अब नोटिस मिलने के बाद म्यूनिसिपल कमिशनर की तरफ से यहां कहा गया है कि मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा जरूर दिया जाएगा।