दिल्ली नगर निगम (MCD) के टोल टैक्स से बचने के लिए दो बदमाशों ने टैक्सी पर स्कूटी का नंबर लगा लिया। फर्जी तरीके से सरकार को चूना लगा रहे इन बदमाशों को बादलपुर थाना पुलिस ने बुधवार (22 जनवरी) को धर दबोचा। इस संबंध में जानकारी देते हुए असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर पुलिस जब बीती रात वाहनों की जांच कर रही थी, तब शक होने पर एक टैक्सी को रोका तो पूरे कारनामे का खुलासा हुआ।

एसीपी ने बताया, ‘थाना बादलपुर पुलिस बीती रात जब वाहनों की जांच कर रही थी तभी उन्हें एक कार आती दिखी। संदेह होने पर पुलिस ने जब कार रोक कर उसके कागजात जांचे तो पता चला कि कार पर लगी नंबर प्लेट स्कूटी की है। कार चला रहे आकाश चौधरी और चेतन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।’

Hindi News Live Hindi Samachar 22 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

टैक्सी वालों को देना होता है MCD टोल टैक्सः पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में एमसीडी के टोल टैक्स बचने के लिए वे इस तरह से धोखाधड़ी कर टैक्सी पर स्कूटी का नंबर लगा कर उसे चला रहे थे। गौरतलब है कि टैक्सी नंबर वाली कार और व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश पर टोल टैक्स देना होता है।

सख्ती बढ़ाने की योजना में पुलिसः गौरतलब है कि इस तरह का हाल ही में इस तरह का मामला शायद पहली बार सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में और सख्ती बरतने की योजना बना रही है। आरोपी कब से यह कारनामा कर रहे हैं और अब तक कितना चूना लगा चुके हैं? यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।