दुनिया की सबसे खतरनाक जेल ग्वांतानामो बे से रक्षा विभाग ने एक सऊदी अरब के कैदी को रिहा कर दिया है। रक्षा विभाग ने कहा कि मोहम्मद अहमद अल-क़हतानी (Mohammad Ahmad al-Qahtani) नाम के कैदी को मानसिक बीमारी के इलाज के लिए उसके गृह देश वापस भेज दिया गया है। मोहम्मद अहमद अल-क़हतानी पर 9/11 के अपहर्ताओं में शामिल होने की कोशिश करने का आरोप था। क्यूबा के यूएस नेवल बेस पर मौजूद ये सैन्य जेल दुनिया की सबसे विवादित जेल मानी जाती है।
रक्षा विभाग ने कहा कि ग्वांतानामो बे (Guantanamo Bay) में बंद रहे सऊदी अरब के कैदी मोहम्मद अहमद अल-क़हतानी को लेकर सैन्य और खुफिया अधिकारियों सहित एक समीक्षा बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि उसे 20 साल की हिरासत के बाद सुरक्षित रूप से रिहा किया जा सकता है। मोहम्मद अहमद के वकीलों के मुताबिक, 46 वर्षीय अहमद बचपन से ही सिज़ोफ्रेनिया सहित कई मानसिक बीमारी से पीड़ित है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सरकार में मोहम्मद अहमद ऐसा दूसरा कैदी है जिसे रिहा किया गया है। हालांकि, कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ग्वांतानामो बे को बंद करने का विचार कर रहे हैं। मोहम्मद अहमद अल-क़हतानी के ग्वांतानामो बे से रिहा होने के बाद अब कुल 38 कैदी ही रह गए हैं।
अल-क़हतानी के प्रत्यावर्तन की घोषणा करते हुए रक्षा विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ग्वांतानामो बे में रखे गए लगभग आधे लोगों को ही अभी रिहाई के लिए मंजूरी दी गई है। बाकी कैदियों के साथ क्या करना है, इस बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। ग्वांतानामो बे में बंद कुछ कैदी अभी भी सैन्य आयोग के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि, जब रक्षा विभाग ने फरवरी में अल-कहतानी को सऊदी अरब वापस भेजने के इरादे के बारे में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को सूचित किया था तो कुछ रिपब्लिकन नाराज हो गए थे। बता दें कि, अगस्त 2001 में, अल-क़हतानी को अमेरिका से ऑरलैंडो हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारी (Immigration Officers) ने संदेह के चलते रोक लिया था।
इस संबंध में पहले जारी किए गए दस्तावेजों के अनुसार, 11 सितंबर को अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा साजिश में भाग लेने के लिए उसे लेने जा रहा था। अमेरिकी सेना ने बाद में उसे अफगानिस्तान में पकड़ लिया और उसे ग्वांतानामो भेज दिया गया था। वहीं, साल 2002 में एफबीआई (FBI) के एक अधिकारी ने अल-क़हतानी को गैर-मौजूद लोगों से बात करते हुए और अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए देखा था।