सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI एक्शन में है। इस बीच अब खबर यह है कि एम्स के चिकित्सक सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की फिर से जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञ इस मामले में सीबीआई के साथ मिल कर काम कर रही है। इस बीच सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को समन भेज सकती है। DRDO के उस गेस्ट हाउस में जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है वहां आज मुंबई पुलिस के अफसर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम अफसर से पूछताछ कर सकती है।
सुशांत के कुक नीरज, हाउस हेल्पर केशव और सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने कई राउंड पूछताछ की है। कूपर अस्पताल के चिकित्सकों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नीरज, केशव और पिठानी के बयानों में विरोधाभास पाए गए हैं। जिसके बाद सीबीआई अब इन तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
'टाइम्स नाऊ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की फैमिली से जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया है कि 14 जून को सुशांत के निधन के बाद जब उनकी फैमिली रात को उनके फ्लैट पर पहुंची थी तो वहां मौजूद सभी लोग बेहद सामान्य नजर आ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के सभी फ्लैटमेट्स रात को किचन में खाना बना रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो। शायद इसीलिए सीबीआई लगातार पिछले 5 दिनों से कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीबीआई लगातार सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और केशव से भी पूछताछ कर रही है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में जांच पिछले पांच दिनों से जारी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में उसके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और नौकर दीपेश सावंत को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने इस मामले के पांच टीमें बनाई है। वहीं पहले इन पांच दिनों में सीबीआई की टीम सुशांत के कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठाने और नौकर दीपेश सावंत से कई बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन से सुशांत की मौत से जुडे दस्तावेज भी ला चुकी है और उसके घर जाकर 14 जून के सीन को रिक्रिएट भी कर चुकी है।
'आज तक' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत का जो विसरा इकट्ठा किया था, उसमें से 80 फीसदी का इस्तेमाल जांच में हो चुका है जबकि 20 फीसदी कलीना लैब में सुरक्षित है। अब सवाल यह है कि क्या बचे हुए विसरा के जरिए अभिनेता की मौत का रहस्य खुल सकेगा। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम की नजर अब मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब पर भी टिकी है। परिवार का आरोप है कि इस रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे। सुशांत को इस रिजॉर्ट में रिया लेकर गई थीं...वह यहां 2 महीने तक ठहरे थे।
रिया चक्रवर्ती और उनके पिता को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। सीबीआई की एक टीम कोटक महिंद्रा बैंक भी पहुंची है। जबकि गेस्ट हाउस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पहली बार सीबीआई की पूछताछ हुई। जबकि वहां नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, केशव से पहले ही पूछताछ हो रही थी।
सीबीआई मंगलवार को दूसरी बार सैमुअल मिरांडा से पूछताछ करेगी। सीबीआई रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है।
सिद्धार्थ के बयान के मुताबिक, 14 जून की सुबह 10-10.30 के बीच मैं हॉल में अपना काम कर रहा था और 10.30 बजे के करीब केशव ने मुझसे कहा कि सुशांत सर दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। मैंने दिपेश को बुलाया और हम दोनों ने जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला। तभी मुझे मीतू दीदी का फोन आया और उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत को फोन किया लेकिन वह फोन उठा नहीं रहा। हमने उन्हें बताया कि हम भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह दरवाजा नहीं खोल रहा है। मैंने मीतू दीदी को घर बुलाया।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई अब मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करेगी। सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) द्वारा की जाने वाली इस जांच में सुशांत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर व्हाट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत को भी शामिल किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को सीबीआई डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की। सीबीआई शौविक से रिया और सुशांत संग उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ की। इसके साथ ही शौविक से उन तीन कंपनियों से बारे में भी पूछा गया, जो उन्होंने सुशांत और रिया के साथ मिलकर शुरू की थीं। सुशांत के यूरोप ट्रिप में भी शौविक उनके और रिया के साथ थे। कथित तौर पर इस ट्रिप के बाद ही सुशांत का बर्ताव बदल गया था।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी का। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही किसी अनहोनी की आशंका जताए आए हैं। अब उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर इस मामले में अपनी बात रखी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 'हत्यारों की पैशाचिक मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। अटॉप्सी में जानबूझ कर देरी की गई ताकि सुशांत सिंह राजपूत के पेट में जहर घुल जाए। अब समय आ गया कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें पकड़ा जाए।'
मुंबई पुलिस की एक टीम सांताक्रूज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंच गई है। इसी गेस्टहाउस में सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस की टीम से केस जुड़ी कुछ पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के स्टाफ और शौविक चक्रवर्ती से भी इसी गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई थी।
सीबीआई टीम सुशांत के डॉक्टर रहे डॉक्टर चावड़ा और अन्य 3 सायकोलॉजिस्ट से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई डॉक्टरों से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है सुशांत को क्या दिक्कत थी और उन्हें क्या दवाएं दी जा रही थीं। इन डॉक्टरों से रिया चक्रवर्ती ने ही संपर्क किया था।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी है। इस बीच सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम और विसरा को लेकर शुक्रवार को एम्स के चिकित्सकों की एक टीम अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता के विसरा की दोबारा जांच की जा रही है।
सुशांत केस में अब सीबीआई सुशांत के दिमाग का पोस्टमार्टम करने की तैयारी कर रही है, जिससे पता लगाया जाएगा कि आखिर सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी। इससे पहले सिर्फ दो ही ऐसे मामले थे जब सीबीआई को साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी की जरूरत पड़ी। इसके पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली में बुराडी में हुई 11 आत्महत्याओं में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी हुई थी।
सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के तीनों स्टाफ के बयानों में असमानता दिखी है। इसलिए सीबीआई पहली बार उन्हें आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पहले राउंड में किन्हीं दो लोगों को आपस में बैठाया जाएगा, उसके बाद सभी चारों गवाहों से एकसाथ पूछताछ होगी। सूत्र के मुताबिक, सीबीआई को कई बार रीक्रिएशन और पूछताछ के बावजूद बयानों में 13 और 14 जून के घटनाक्रम को लेकर समानता है। सीबीआई रिया चक्रवर्ती के सीए रजत मेवाती से अलग से पूछताछ करेगी।
सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मामले में नया खुलासा हुआ है। 'आज तक' को मिले दिशा सालिया के कॉल रिकॉर्ड में दावा किया जा रहा है कि 17 जून तक दिशा के फोन से कॉल किए गए। दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर 17 जून तक फोन एक्टिव कैसे था? क्या दिशा सालियान का फोन फोरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा गया था? सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कौन कर रहा था दिशा का फोन इस्तेमाल? क्या पुलिस से कोई बड़ी चूक हुई थी?
सीबीआई जल्दी ही रिया और उनके परिवार के सदस्यों को समन भेज सकती है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती अपने घर में ही बंद रह रही हैं। वो घर से बाहर नहीं निकलती हैं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि दिशा और सुशांत का केस आपस में लिंक है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्रेंडिंग भी देखने को मिली। दिशा और सुशांत आपस में बातचीत करते थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान दोनों ही अप्रैल के महीने से टच में थे। दोनों के बीच काम के सिलसिले में कई बार बात हुई थी। दिशा एक्टर का पीआर मैनेज कर रही थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई कूपर अस्पताल के चिकित्सकों से फिर से पूछताछ कर सकती है। यह वहीं चिकित्सक हैं जिन्होंने अभिनेता का पोस्टमार्टम किया था। हालांकि सोमवार को भी सीबीआई ने इन चिकित्सकों से बातचीत की थी और अब दोबारा इनसे पूछताछ की तैयारी है।
मुंबई पुलिस की एक टीम सांताक्रूज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची, यहां सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही CBI टीम ठहरी है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों से पूछताछ कर सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत के चाटर्ड अकाउन्टेंट संदीप श्रीधर DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे। सीबीआई संदीप श्रीधर से सुशांत सिंह के अकाउंट और उनके पैसों के बारे में जानकारी लेना चाहेगी।
सुशांत केस को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- 'अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन देरी से किया गया ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए. जो जिम्मेदार हैं उनकी धर पकड़ का समय आ गया है...'
CBI की जांच का आज 5वां दिन है। खबर है कि नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से फिर से पूछताछ होगी। इस बीच रिया और उनके परिवार वालों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।