Sushant Singh Rajput Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नीरज सिंह बबलू ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस केस से जुड़े गवाहों को धमकियां दी जा रही हैं और मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा तक मुहैया नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें अब खुल रही हैं गवाहों की हत्या हो सकती है। हम गवाहों को सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग करते हैं। आपको बता दें कि नीरज सिंह बबलू सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार भी हैं।
नीरज सिंह का कहना है कि जो गवाह खुद से सामने आ रहे हैं उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गवाहों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बिना सुशांत की बहन के आए उनके शव को पुलिस ने क्यों उतारा..? अभी हाल ही में नीरज सिंह ने अंदेशा जताया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या की गई है। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह हमेशा डायरी लिखते थे। लेकिन उनकी मौत के बाद पुलिस मेरे सामने उनकी सभी डायरी उठाकर ले गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस ने डायरी से छेड़छाड़ की है। नीरज सिंह बबलू ने कुछ ही दिनों पहले शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान की भी निंदा की थी जिसमें उन्होंने अभिनेता के पिता केके सिंह की दूसरी शादी की बात कही थी। इसपर नीरज सिंह ने संजय राउत को कानूनी नोटिस भेज कर 48 घंटे के अंदर अपने बयान को लेकर माफी मांगने के लिए भी कहा था।
हालांकि इसपर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा था कि ‘मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि जब तक मुंबई पुलिस अपनी जांच खत्म नहीं कर लेती तब तक लोगों को चुपचाप रहना चाहिए…विपक्षी पार्टियों से लेकर उनके परिवार के लोगों को भी अभी शांत रहना चाहिए।’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया है। हालांकि बिहार सरकार की तरफ से सिफारिश किये जाने और केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। बिहार के करीब-करीब सभी राजनीतिक दल एक सुर में इस मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच की लगातार मांग कर रहे हैं।

