Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच जारी है। अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कई सवालों के जवाब जानना चाहती है। बता दें कि CBI पिछले कई दिनों से इ केस से जुड़े कई लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।
कहा जा रहा है कि शनिवार को रिया चक्रवर्ती से जब सीबीआई ने पूछताछ की थी तब जांच टीम उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थी इसीलिए रविवार को उनसे फिर से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स के मामले को लेकर और रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सऐप (Whatsapp) चैट से जुड़े सवालों पर रिया का सफाई देना, सीबीआई ने स्वीकार नहीं किया और उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया।
ड्रग्स वाले एंगल से NCB भी जांच कर रही है। रिया के कुछ मैसेज चैट से यह बात सामने आई है कि वह कथित तौर पर ड्रग्स की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले लोगों के संपर्क में थीं और उन्होंने कथित तौर पर सुशांत को ड्रग्स देने के लिए उनसे संपर्क रखा।
वहीं सीबीआई ने पूछताछ के लिए सोमवार को अभिनेता की बहन मीतू सिंह को बुलाया है। कहा जा रहा है कि सीबीआई अब तक रिया चक्रवर्ती से कई सवाल पूछ चुकी है। मसलन – 8 जून को क्या हुआ था?, क्या रिया ने 8 से 14 जून के बीच सुशांत से कोई बातचीत की थी?. रिया ने सुशांत को ब्लॉक क्यों किया था? क्या रिया ने सुशांत की तबियत या मेंटल कंडीशन के बारे में जानने की कोशिश की थी?, क्या रिया 8 से 13 जून के बीच सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, उनके कुक नीरज या उनके नौकर दीपेश सावंत के टच में थीं? क्या उनके बात इनमें से किसी से हुई थी? इसके अलावा रिया से सुशांत संग उनके रिश्ते के बारे में भी पूछा गया है।