‘कॉफी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो’…कहा जा रहा है कि यह बात रिया चक्रवर्ती ने साल 2019 में जया शाह को एक व्हाट्सऐप मैसेज में लिखा था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में हर दिन अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। अब यह कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो को एक खत लिखा है। इस खत में ईडी की तरफ से अंदेशा जताया जा रहा है कि रिया से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थ और कुछ ड्रग्स डीलर इनके कॉन्टैक्ट में थे। एनसीबी को लिखे गये इस चिट्ठी के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही एनसीबी भी इस मामले की जांच करेगी।
इधर ‘आज तक’ ने अपनी एक रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती के फोन चैट को लेकर दावा किया है कि अप्रैल के महीने में रिया को मिरांडा सुशी नाम के एक शख्स ने मैसेज में लिखा था कि – ‘हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है – क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है…’
इसी तरह चैनल ने 25 नवंबर 2019 के एक चैट को लेकर यह दावा किया है कि रिया ने जया शाह नाम के किसी शख्स को लिखा कि – ‘कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो…किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा…’
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती की बात किसी गौरव आर्या नाम के शख्स से भी हुई थी। गौरव आर्या को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है। यह बातचीत भी व्हाट्सऐप के जरिए हुई थी और यह व्हाट्सऐप चैट फिलहाल डिलीट किया जा चुका है। सुशांत की मौत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद इस बात की आशंका है की सीबीआई, ईडी एक साथ मिलकर इस मामले की जांच करेंगे और एनसीबी भी इस जांच में हिस्सा ले सकती है।
ड्रग्स वाले एंगल को लेकर कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमणयम स्वामी ने भी आशंका जताई थी कि मौत से पहले सुशांत सिंह से कोई ड्रग डीलर मिला था। हालांकि इन तमाम कयासों के बीच रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया और वो अपना ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं।