Sushant Singh Rajput News: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस की 3 टीमें कर रही हैं। कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और सुशांत के बेहद करीबी दोस्तों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। इनमें सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। सुशांत सिंह के मौत के बाद कई बड़े सितारों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। कई लोगों का मानना है कि प्रोफेशनल रंजिश की वजह से सुशांत सिह राजपूत ने अपनी जान दी है। कई लोग इसे सुसाइड नहीं बल्कि हत्या मान रहे हैं। हालांकि अभी इसकी जांच जारी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा था कि सुशांत की हत्या करने के बाद दरवाजा बाहर से बंद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सुशांत के उस कमरे की चाबी बनाने वाले के बयान भी दर्ज किए हैं। चाबी बनाने वाले ने पुलिस को साफ कहा है कि सुशांत का दरवाजा अंदर से लॉक किया गया था। उसने अपने बयान में कहा है कि सुशांत के कमरे के दरवाजे को बाहर से धक्का देकर खोलने की कोशिश जरूर की गई थी लेकिन उस दरवाजे के लॉक के साथ किसी तरह की न तो छेड़छाड़ की गई थी और न ही उसे बाहर से बंद किया गया था।

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates

 

Live Blog

Highlights

    10:18 (IST)24 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput Death Case: किस एंगल से हो रही है मौत की जांच? पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच प्रोफेशनल राइवलरी, डिप्रेशन और पर्सनल लाइफ के ऐंगल से की जा रही है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं इन पर ध्यान न दें तो बेहतर है।

    09:45 (IST)24 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह के गले पर क्यों था लाल निशान? O, U या V शेप को लेकर हो रही चर्चा

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई बातें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सुशांत की मौत के बाद उनके गले पर लाल रंग के गहरे निशान थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशांत ने एक हरे रंग के कपड़े से फांसी लगाई थी। फरेंसिक एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि फांसी के समय सुशांत के गले में ब्लड क्लॉटिंग हुई होगी जिसके कारण यह गहरा लाल निशान बन गया। सबसे बड़ी बात अगर किसी को गला दबा कर मारा जाता है तो गले पर O शेप का निशान बनता है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ है कि उनके गले पर कुछ U या V शेप का निशान बना था जोकि फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर ही बनता है।

    09:30 (IST)24 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत का कमरा बाहर से बंद था? चाबी बनाने वाले ने कही यह बात...

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा था कि सुशांत की हत्या करने के बाद दरवाजा बाहर से बंद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सुशांत के उस कमरे की चाबी बनाने वाले के बयान भी दर्ज किए हैं। चाबी बनाने वाले ने पुलिस को साफ कहा है कि सुशांत का दरवाजा अंदर से लॉक किया गया था। उसने अपने बयान में कहा है कि सुशांत के कमरे के दरवाजे को बाहर से धक्का देकर खोलने की कोशिश जरूर की गई थी लेकिन उस दरवाजे के लॉक के साथ किसी तरह की न तो छेड़छाड़ की गई थी और न ही उसे बाहर से बंद किया गया था।

    09:08 (IST)24 Jun 2020
    पायल रोहतगी ने सुशांत के डॉक्टर पर लगाए आरोप, कहा- सुशांत का मर्डर हुआ

    अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि सुशांत सिंह ने खुदकुशी नहीं की है उनका मर्डर हुआ है। रोहतगी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने अपने वीडियो में खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत जिस डॉक्टर से अपने डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे, वह सभी को डिप्रेशन में रहने की ही दवा देते हैं।

    08:20 (IST)24 Jun 2020
    सुशांत सिंह की आत्महत्या की जांच की सीबीआई मांग

    सुशांत सिंह खुदकुशी की मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई जा रही है। उनके आत्महत्या को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। उधर बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। सीएम ठाकरे ने उनसे कहा कि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    07:15 (IST)24 Jun 2020
    सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर विरोध और समर्थन में उठे सुर

    सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में चल रही जांच पड़ताल से बॉलीवुड कलाकारों में विरोध और समर्थन के पक्ष में आवाजें उठने लगी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत एक अच्छे अभिनेता थे। उनका जानबूझकर सुनियोजित तरीके से हत्या कराई गई, जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि सुशांत ने अपनी निजी परेशानियों की वजह से जान दी है।

    22:03 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत के दोस्त से 9 घंटे तक चली पूछताछ

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच में मुंबई पुलिस लगातर छानबीन कर रही है। बीते सोमवार को पुलिस ने सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया और उनके साथ यह पूछताछ पूरे नौ घंटे तक चली।

    21:24 (IST)23 Jun 2020
    अपनी दवाइयां लेना बंद कर चुके थे सुशांत

    जानकारी के मुताबिक सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और कुछ समय से उन्होंने अपनी दवाइयां भी लेनी बंद कर दी थी। उनकी मौत के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं।

    21:24 (IST)23 Jun 2020
    अलग-अलग पहलूओं पर जांच कर रही पुलिस

    पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजहें खंगालने में जोर-शोर से जुटी है। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं। 

    21:23 (IST)23 Jun 2020
    सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ

    पुलिस सुशांत के एक क्लोज फ्रेंड और रूम मेट रह चुके सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हाल ही में बांद्रा पुलिस स्टेशन पर स्पॉट किया गया। 

    21:23 (IST)23 Jun 2020
    वीडियो पोस्ट करने पर भड़कीं दीपिका पादुकोण

    अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सुशांत सिंह राजूपत के वीडियो के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'क्या आपके लिए किसी का वीडियो इस तरह पोस्ट करना सही है। न सिर्फ पोस्ट करना बल्कि उससे पैसे भी कमाना वो भी बिना उस शख्स या उसके परिवार की इजाजत के।' यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं खुद मानसिक तनाव से गुजरी हूं और समझती हूं।

    21:13 (IST)23 Jun 2020
    कुल 169401 सैंपल्स की जांच

    राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 है।  अब तक कुल 169401 सैंपल्स की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 260 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 6027 हो गई है।

    19:35 (IST)23 Jun 2020
    बिहार: पिछले 24 घंटे में 166 नए मामले

    बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8 हजार के करीब पहुंच गई है। बिहार में कोरोना से संक्रमित होने वालों की आंकड़ा 7974 हो गया है। 

    18:20 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत सिंह ने सुसाइड नहीं की, उनका मर्डर हुआ है: पायल रोहतगी

    सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहा है। इसी कड़ी में पायल रोहतगी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने अपने वीडियो में खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत जिस डॉक्टर से अपने डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे, वह सभी को डिप्रेशन में रहने की ही दवा देते हैं।

    15:52 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत पर वीडियो को लेकर अमित साध और मनोज वाजपेयी कोमल नाहटा पर भड़के

    लोकप्रिय फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने एक वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी अनसुनी बातें बताई थीं। सुशांत के साथ फिल्म काय पो चे में काम कर चुके एक्टर अमित साध और एक्टर मनोज वाजपेयी ने कोमल नाहटा के इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर अमित साध ने ट्वीट कर लिखा है- अब बस कीजिए... कुछ गरिमा रखिए...मैं आपसे निवेदन करता हूं... बेदिल लोग।' वहीं मनोज वाजपेयी ने लिखा "कोमल जब जनाज़ा निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं ।अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते है। बस कीजिए।अब बस !"

    15:13 (IST)23 Jun 2020
    चीजों की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने का वेट कर रही है पुलिस

    पुलिस अधिकारी इस समय सुशांत के घर से जब्त की गई चीजों की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने का वेट कर रहे हैं। मुंबई पुलिस सुशांत के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। आपको बता दें कि सुशांत करीब 6 महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनकी दवाइयां भी चल रही थीं। लेकिन कुछ समय से उन्होंने दवाई समय से लेना बंद कर दिया था।

    14:20 (IST)23 Jun 2020
    उद्धव ठाकरे से जांच कराने का अनुरोध

    भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करूंगा कि वह सीबीआई जांच की सिफारिश करें।’’ तिवारी ने कहा कि युवा अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली परिस्थितियों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।'

    13:41 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत के निधन के बाद फिर ट्रोल हुए महेश भट्ट

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्ममेकर महेश भट्ट भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बने हुए हैं। महेश भट्ट पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। साथ ही सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के साथ की उनकी पुरानी तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अब महेश भट्ट ने एक ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

    13:04 (IST)23 Jun 2020
    अब सुशांत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

    हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन, नुपुर सेनन, सुमेर पसरीचा और बाकी दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाते दिखाई दे रहे हैं।

    12:06 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत के डॉगी की मौत की खबरें वायरल

    बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके PET डॉगी फज की कुछ तस्वीरें शेयर हुई। लिखा गया कि अपने मालिक के गुजरने के बाद फज का बुरा हाल है। हाल में ऐसी सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आई थीं जिनमें कहा जा रहा है कि दुख के कारण फज की मौत हो गई है लेकिन ये सभी खबरें फेक हैं। सुशांत के एक करीबी ने फज के मरने की इन सभी खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि केवल फज नहीं बल्कि सुशांत के चारों डॉगी एकदम ठीक है और उनके पावना हाउस में रह रहे हैं।

    11:34 (IST)23 Jun 2020
    फिल्म धोनी देखकर कटरीना कही थी ये बात

    सोशल मीडिया कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एसएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का जिक्र करती नजर आई हैं। वीडियो करीब चार साल पुराना है। लाइव चैट सेशन के दौरान कटरीना के एक प्रशंसक उनसे पूछते हैं कि 'हाल फिलहाल के किस कलाकार का अभिनय उन्हें पसंद आया है?' इस सवाल के जवाब में कटरीना सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेती हैं।

    11:01 (IST)23 Jun 2020
    जब बिग बॉस के सेट पर पहुंचे सुशांत राजपूत

    सोशल में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुशांत बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। दरअसल सुशांत और सारा फिल्म 'केदारनाथ' का प्रमोशन करने के लिए 'बिग बॉस' के सेट पर पहुंचे थे। 

    10:30 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे भोजपुरी स्टार

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लोग गमगीन है। हाल ही में सुशांत के घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वहां पहुंचे। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और अक्षरा सिंह भी पटना स्थित उनके घर पहुंचे।

    10:03 (IST)23 Jun 2020
    जब देश के सैनिकों के लिए सुशांत ने परोसा था खाना

    सुशांत सिंह राजपूत का एक और थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुशांत भारतीय सैनिकों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही वायरल होने लगा है। लोग सुशांत की देशभक्ति, सर्मपण और सहजता की तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें वह काफी खुशी-खुशी भारतीय सैनिकों को खाना सर्व कर रहे हैं।

    09:42 (IST)23 Jun 2020
    चिराग पासवान ने महाराष्ट्र सरकार पर जांच के लिए दबाव बनाने का नीतीश से किया अनुरोध

    लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मृतक अभिनेता के आत्महत्या मामले की पूरी जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाए जाने की मांग को लेकर एक पत्र भी लिखा था। बिहार के जमुई के सांसद चिराग ने कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

    09:07 (IST)23 Jun 2020
    जब सुशांत सिंह राजपूत ने की थी शाहरुख खान की एक्टिंग

    बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपनी फिल्मों के साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत अपने स्टाइल के लिए भी खूब जाने जाते थे। सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख खान के बड़े फैन थे, साथ ही उन्होंने कई इंटरव्यू में यह भी कहा है कि शाहरुख खान से प्रेरित होकर ही उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में सोचा। इससे इतर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान के शो पर जाते हैं और अपनी एक्टिंग से उन्हें इंप्रेस कर देते हैं। इतना ही नहीं, खुद शाहरुख खान भी सुशांत सिंह राजपूत को गले लगा लेते हैं।

    08:24 (IST)23 Jun 2020
    अच्छा ऐक्टर कभी बेरोजगार नहीं हो सकता: दलीप ताहिल

    प्रोड्यूसर्स की ओर से सुशांत का बायकॉट किए जाने की बात पर अभिनेता दलीप ताहिल ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं। लेकिन कोई ऐक्टर यदि बिकाऊ है और दर्शकों को थियेटर तक ला सकते है तो वह कभी जॉबलेस नहीं रह सकता।

    07:57 (IST)23 Jun 2020
    सिर्फ करियर के चलते ही नहीं हुई सुशांत की मौत: दलीप ताहिल

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल ने कहा है कि सिर्फ करियर की वजह से ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के नंबर ही सब कुछ तय करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो टिकट खिड़की पर कोई उसका बायकॉट नहीं कर सकता। दलीप ने कहा कि सुशांत की मौत की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से करियर भी एक इशू हो सकता है।

    07:43 (IST)23 Jun 2020
    दीपिका बोलीं, मैं भी तनाव से गुजरी थी, सब समझती हूं

    यही नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट में चर्चित अभिनेत्री ने लिखा कि एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जो खुद इस मानसिक बीमारी से जूझ चुका है, मैं समझा नहीं सकती कि उस तक पहुंचना कितना मुश्किल है। बात करें, खुद को अभिव्यक्त करें और मदद मांगें। आप तनहा नहीं हैं। याद रखें, हम इसमें एकसाथ हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उम्मीद है।

    07:41 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत राजपूत के वीडियो वायरल करने पर भड़कीं दीपिका पादुकोण

    अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सुशांत सिंह राजूपत के वीडियो के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'क्या आपके लिए किसी का वीडियो इस तरह पोस्ट करना सही है. न सिर्फ पोस्ट करना बल्कि उससे पैसे भी कमाना वो भी बिना उस शख्स या उसके परिवार की इजाजत के।'

    06:29 (IST)23 Jun 2020
    मनोज तिवारी ने लगाया भेदभाव का आरोप

    पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अभिनेता सलमान खान के ‘बिग बॉस’ रियलिटी शो में भाग लेने के दौरान अपने कथित अपमान के बारे में सवाल उठाए।
    उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं उचित जांच के द्वारा जवाबदेही तय करना पसंद करूंगा।’’ उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले और बिहार के कैमूर जिला निवासी तिवारी ने कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि छोटे शहरों से आने वाले हमारे जैसे लोगों के साथ बॉलीवुड में भेदभाव किया जाता है।

    04:22 (IST)23 Jun 2020
    सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए: मनोज तिवारी

    भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने के पक्षधर हैं। सुशांत के पटना स्थित पैतृक निवास पर अभिनेता के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस घटना की ‘‘उच्चस्तरीय जांच" के पक्षधर हैं।

    21:19 (IST)22 Jun 2020
    परिवार ने प्रेयर मीट का आयोजन किया

    पटना में सुशांत के घर पर उनके परिवार ने प्रेयर मीट का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रेयर मीट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सुशांत के फैंस भी कमेंट बॉक्स में एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की थी। रविशंकर प्रसाद ने एक्टर को याद करते हुए ट्वीट भी किया था। साथ ही परिवार से मुलाकात की तस्वीरें साझा की थीं।

    20:07 (IST)22 Jun 2020
    पुलिस उन लोगों से पहले संपर्क कर रही है जो मौत से दस दिन पहले तक उनसे संपर्क में रहे

    पुलिस उन लोगों से पहले संपर्क कर रही है जो सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दस दिन पहले तक उनसे संपर्क में रहे थे। इन सारे ही लोगों से मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है और बीती शाम ही सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिटानी को बांद्रा पुलिस स्टेशन के बार देखा गया है।

    19:34 (IST)22 Jun 2020
    लोग सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में नहीं देखने की मुहीम चला रहे

    सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में नहीं देखने की मुहीम चला रहे हैं। ट्वीटर पर बायकॉट खान्स ट्रेंड हो गया है। इतना ही नहीं, लोग करण जौहर और एकता कपूर की फिल्मों को देखने से भी मना कर रहे हैं। लोग सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की वजह करण जौहर, एकता कपूर, यशराज फिल्म्स और सलमान खान को मान रहे हैं. यहां हम आपको दिखा रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या कहा रहे हैं।

    18:55 (IST)22 Jun 2020
    सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। लोग फिल्म इंडस्ट्री में शोषण, धमकियां और नेपोटिज्म के बाहरी लोगों के डील करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नेपोटिज्म, स्टारकिड्स, फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर कंपनियों पर आरोप लगा रही हैं कि वह आउटसाइडर का करियर तबाह कर देते हैं। इससे परेशान होकर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिव कर दिया है।

    17:57 (IST)22 Jun 2020
    फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत

    सुशांत जल्द ही प्रोड्यूसर बनने वाले थे। उनके खास दोस्त संदीप सिंह सुशांत को लेकर 'वंदे भारतम' फिल्म बनाने वाले थे। संदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत की याद में पोस्ट कर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ लिखा है- तुमने मुझसे वादा किया था। हम दोनों बिहारी भाई एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेंगे और सभी नौजवानों के लिए इंस्पिरेशन और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर डायरेक्टर मेरी पहली फिल्म में तुम काम करोगे। राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी और हम साथ में इसे प्रोड्यूस करने वाले थे।'

    17:28 (IST)22 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput Dead Case: सुशांत के दोस्त रिया और सिद्धार्थ को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने की तैयारी

    सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीबी लोगों में सिद्धार्थ और रिया का नाम सामने आ रहा है। पुलिस पहले ही रिया से 11 घंटे पूछताछ कर चुकी है। रविवार को सिद्धार्थ से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बयान लेने के बाद अब पुलिस सिद्धार्थ और रिया दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। रिया और सुशांत के बीच रिलेशनशिप के साथ ही फाइनेंशियल पार्टनरशिप की बात भी पुलिस को पता चली है।

    17:09 (IST)22 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput Dead Case: सुशांत के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, कई राज़ होंगे बेपर्दा?

    मुंबई पुलिस सुशांत के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। आपको बता दें कि सुशांत करीब 6 महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनकी दवाइयां भी चल रही थीं। लेकिन कुछ समय से उन्होंने दवाई समय से लेना बंद कर दिया था। रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच लड़ाई भी होने लगी थी। कुछ दिनों पहले ही रिया अपने घर वापस गई थीं, क्योंकि उन्हें ऐसा सुशांत ने करने के लिए कहा था। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत होती रही। कहा जाता है कि दोनों नवंबर में शादी भी करने वाले थे।

    16:46 (IST)22 Jun 2020
    Sushant Singh Rajput: फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट से जांच में आएगी तेजी

    'पिंकविला' के अनुसार पुलिस को सुशांत के खून के नमूनों की जांच रिपोर्ट के साथ-साथ उसके घर से जब्त की गईं वस्तुओं की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पुलिस अधिकारियों को जांच में आग बढ़ने में मदद मिलेगी। जोन IX के पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे के अनुसार, पुलिस ने सुशांत के मैनेजर्स के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने यशराज फिल्म्स (YRF) के साथ सुशांत सिंह राजपूत के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी रख ली है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के डॉक्टरों से पूछताछ बाकी है और जल्द ही उन्हें बांद्रा के पुलिस स्टेशन में बुलाया जा सकता है।