उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर थाना हलियापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कई मामलों में वांछित एक शातिर अपराधी को शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शातिर अपराधी अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। दरअसल, राहुल विश्वकर्मा स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। वह क्षेत्र के आमघाट पुल पर अपने साथी के साथ मौजूद था।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस दल ने इस जानकारी के आधार पर जब हलियापुर थाना क्षेत्र के आमघाट के पास घेराबंदी की तो बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी राहुल विश्वकर्मा (30) के पैर में गोली लग गई और एक अन्य अपराधी फरार हो गया।
डेढ़ दर्जन मामले हैं दर्ज
श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या एवं लूटपाट समेत कई आपराधिक घटनाओं से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा आदतन अपराधी है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, लेकिन उसका साथी रामबहादुर निषाद फरार हो गया। श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वकर्मा को सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली में सेना के कर्नल से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में तीन लोगों ने सेना के एक 48 वर्षीय कर्नल की कथित तौर पर पिटाई की और उनका सामान लूट लिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित आर्मी अफसर ने आरोपियों में से एक से लाइटर मांगा था, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। कर्नल ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि शिकायत करने वाले आर्मी अफसर बुधवार रात करीब 11:30 बजे त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स पहुंचे और वहां खड़े एक व्यक्ति से उन्होंने लाइटर मांगा। उन्होंने बताया कि इस पर वह व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा और बाद में पीड़ित को पीछे से पकड़ लिया। डीसीपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उसे धक्का दिया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। फिर उसने दो और लोगों को बुलाया और उन तीनों ने मिलकर विनोद महतो को बेरहमी से पीटा। इसके बाद मेहता के साथ लूटपाट की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।