दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर से चर्चा में है। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि सुकेश बीते 23 मई से फिर से भूख हड़ताल पर बैठ गया है। सुकेश की मांग पुरानी ही है, वह चाहता है कि जेल नियमों के विरुद्ध जाकर उसे महीने में दो बार से ज्यादा उसकी पत्नी लीना मरिया पॉल से मिलने दिया जाए।
बता दें कि, जेल के नियमों के मुताबिक कोई भी कैदी अपने परिजनों से महीने में दो बार ही मिल सकता है। लेकिन ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 23 मई से भोजन लेना बंद कर दिया है और वह केवल ग्लूकोज पर निर्भर है। जेल नियमों के अनुसार, महीने के हर पहले और तीसरे शनिवार को कैदियों को अपने परिजनों से मिलने की अनुमति है। बता दें कि, सुकेश की पत्नी लीना भी तिहाड़ जेल में ही बंद है।
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि चंद्रशेखर पहले भी 23 अप्रैल से 2 मई तक और फिर 4 मई से 12 मई तक भूख हड़ताल कर चुका है। उस दौरान भी उसने अन्न त्याग कर दिया था और खुद को हड़ताल में केवल द्रव व ग्लूकोज पर रखा था। गोयल के मुताबिक, सुकेश ने 12 मई से 22 मई तक खाना लेना शुरू कर दिया था लेकिन 23 मई से आज तक (11 जून) भूख हड़ताल पर बैठा है।
गोयल ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को 9 जून को जेल नंबर 1 से जेल नंबर 3 में भेज दिया था। वर्तमान में उसे जेल नंबर 3 के भीतर स्थित सेंट्रल जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महानिदेशक (कारागार) गोयल ने बताया कि जेल नियमों के उल्लंघन के मामले में सुकेश पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रशेखर की मांग है कि उसे तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 6 में बंद अपनी पत्नी लीना मरिया पॉल से मिलने दिया जाए। जबकि, जेल प्रशासन ने बताया है कि उसे नियमों के अनुसार अन्य कैदियों की तरह महीने में दो बार जेल के अंदर मिलने दिया जाता है। सुकेश चाहता है कि उसे महीने में दो बार से ज्यादा मिलने दिया जाए, जिसकी अनुमति नहीं दी सकती। सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी के कई मामलों के चलते जेल में बंद है।