गुरुग्राम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चार छात्रों ने मिलकर पिस्टल की नोक पर एक बैंक कर्मचारी को लूट लिया। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पिस्तौल का इस्तेमाल करके आरोपी छात्रों ने बैंक कर्मचारी से नकदी, एक टैबलेट डिवाइस और अन्य सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ये मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आगे कहा कि हमने इनके पास से 22,800 रुपये कैश, एक टैबलेट डिवाइस, लोन फॉर्म और एक बायोमेट्रिक बरामद किया है।

आरोपी गैंगस्टर्स को फॉलो करते थे औऱ इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित रील्स देखते थे। आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ अन्नू, प्रिंस, विकास उर्फ विक्की व आशीष उर्फ कोकी के रूप में हुई है। सभी आरोपी सोहना के निवासी हैं।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करन के बाद उन्हें बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल, बैंक कर्मचारी ने 5 जुलाई को सोहना सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के पास चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उसके साथ लूटपाट की। बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए। उस बैग में नकदी, टैबलेट डिवाइस, लोन फॉर्म और एक बायोमेट्रिक स्कैनर था।

गैंगस्टर्स को फॉलो करते हैं, रील्स देखकर आया आइडिया

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा कि चारों आरोपियों ने लूट की वारादात को अंजाम देने से पहले बकायदा प्लानिंग की थी। उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपियों में से एक बीकॉम का छात्र है। वहीं एक 12वीं कक्षा का छात्र है। दो छात्र कक्षा 11वीं के हैं। इन सभी की उम्र करीब 19 औऱ 20 साल है। पलिस के अनुसार, चारों आरोपी छात्र हैं। रील्स देखकर इन्हें लूट का आइडिया आया। चारों गैंगस्टर्स को फॉलो करते हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई का जा रही है।