Sonali Phogat Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट के मर्डर केस के सिलसिले में गोवा पुलिस ने 27 अगस्त, शनिवार को कहा कि सोनाली को मौत से कुछ घंटे पहले एक रेस्तरां में ‘मेथामफेटामाइन’ नाम का ड्रग्स दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा की अंजुना पुलिस ने शनिवार को दो और लोगों को इस सनसनीखेज हत्याकांड में गिरफ्तार किया है।

सोनाली फोगाट मर्डर केस में DSP ने दी जानकारी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उप अधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि जांच के बाद अंजुना के कर्लीज रेस्तरां (Curlies Restaurant) में फोगाट को दी गई ड्रग्स का कुछ हिस्सा रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त कर लिया गया है। दलवी ने कहा, “जांच में पाया गया है कि सोनाली को मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग्स (Methamphetamine Drugs) दिया गया था।”

होटल के रूम बॉय ने सप्लाई की थी ड्रग्स

पुलिस के अनुसार, सोनाली (Sonali phogat) के पीए सुधीर सांगवान और उनके दोस्त सुखविंदर सिंह को कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर नाम के रूम बॉय ने ड्रग्स की सप्लाई की थी। गांवकर, अंजुना के होटल ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट (Hotel Grand Leoney Resort) में रूम बॉय के रूप में काम करता था, जहां फोगट उनके साथी रुके हुए।

रेस्तरां के मालिक और ड्रग पैडलर हुआ अरेस्ट

इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पीए सांगवान, दोस्त सिंह, कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर शामिल हैं। सुखविंदर सिंह और सांगवान पर हत्या का आरोप है, जबकि नून्स और गांवकर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मर्डर केस में CM खट्टर भी रख रहे हैं नजर

वहीं, सोनाली फोगाट मर्डर केस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि अगर भाजपा नेता फोगाट का परिवार उनकी मौत की सीबीआई जांच (CBI probe) चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा। खट्टर ने कहा, “अगर परिवार लिखित में देता है, तो हम इस मामले को आगे बढ़ाएंगे।” ज्ञात हो कि 22 अगस्त को सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरू में, डॉक्टरों ने कहा कि उसे दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन परिवार के आरोपों के बाद इस केस में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।